👇Primary Ka Master Latest Updates👇

परिषदीय स्कूल से एसडीएम प्रभावित हुए तो अपनी बेटी का कराया प्रवेश

सरकारी स्कूल और अच्छी पढ़ाई...! यह सवाल नहीं, आज आम धारणा सी है, लेकिन सच्चाई भी यही है...ऐसा नहीं है। इस धारणा को तोड़ता है उत्तर प्रदेश में चित्रकूट जिले के मऊ ब्लाक स्थित इंग्लिश मीडियम प्राइमरी विद्यालय छिवलहा।

यहां के माहौल और शैक्षिक गुणवत्ता ने एसडीएम मऊ सौरभ यादव को भी प्रभावित किया। उन पर ऐसा असर हुआ कि उन्होंने बेटी को नए सत्र से इस विद्यालय में प्रवेश दिला दिया। इस कदम से उन्होंने उन अभिभावकों और शिक्षकों को आईना दिखाया है, जो कान्वेंट स्कूलों की महंगी शिक्षा को तो कोसते हैं, लेकिन अपने बच्चों को वहीं पढ़ाते हैं।

इंग्लिश मीडियम स्कूल छिवलहा की पढ़ाई कान्वेंट स्कूलों के स्तर से कहीं कम नहीं है, तभी क्षेत्र के कई समृद्ध परिवार भी अपने बच्चों को वहां पढ़ाते हैं। छह माह पहले एसडीएम सौरभ यादव का तबादला सदर तहसील से मऊ हुआ था। पहले उनकी बेटी आद्या कर्वी के एक कान्वेंट स्कूल में पढ़ती थी।

नए सत्र में एक अप्रैल को उन्होंने बेटी का प्रवेश छिवलहा में कराया है। खंड शिक्षा अधिकारी शशांक शेखर शुक्ला ने बताया कि पिछले सत्र में एसडीएम ने स्कूल का निरीक्षण किया था। शैक्षिक गुणवत्ता देखकर वह प्रभावित थे। प्रधानाध्यापक पवन जायसवाल बताते हैं कि स्कूल में मऊ कस्बे सहित 10 किमी दूर तक के गांवों के बच्चे पढ़ने आते हैं। अभी विद्यालय में 200 बच्चे पंजीकृत हैं, जुलाई तक संख्या 400 तक पहुंच सकती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,