👇Primary Ka Master Latest Updates👇

पदोन्नत्ति मैटर : हिमांशु राणा की कलम से सुप्रीमकोर्ट अपडेट

पदोन्नत्ति मैटर ~

जैसा कि बताया था कि अगली डेट पर आदेश सुरक्षित हो जाएगा (judgement reserve) वो आज हो गया है।

दो मुद्दे रहे - पदोन्नत्ति में टेट और अल्प-संख्यक संस्थानों में RTE act का लागू होना

कई दिनों की लम्बी बहस के बाद आज आदेश सुरक्षित कर लिया गया है जो कि तभी आएगा जब जज साहब चाहेंगे क्योंकि उत्तर प्रदेश के कुछ शिक्षक कम अधिवक्ता अधिक आपको बताएँगे कि जज साहब के चेम्बर से ये न्यूज़ है वो न्यूज़ है तो आप भ्रम में न रहें।

हमारा मुद्दा पदोन्नत्ति का है तो सभी ये सोच रहे हैं कि जैसे ही आदेश आएगा अगले दिन से काउन्सलिंग चालू हो जाएगी तो आप ऐसा न सोचें और कोई आपको ऐसा बताता है तो सबसे बड़ा मूर्ख है, जैसे ही टेट लागू होगा सरकार backfoot पर हो जाएगी और जो पदोन्नत्ति के लिए ये पद वर्ष 2011 के ले रहे थे वे फँस जाएँगे जो कि पहले भी नही होने थे तो ये मामला लम्बे समय के लिए ठंडे बस्ते में चल जाएगा, जितने पद इन्होंने रिक्त दिखाए हैं उन पर अगर करने लगे तो प्राथमिक की भर्ती निकलनी होगी जो ये नहीं करेंगे।

शिक्षकों से आग्रह है कृपा करके मेरी माने अगर आपकी पदोन्नत्ति नही हुई है तो plz plz उच्च प्राथमिक की कक्षाओं को न पढ़ाएँ चाहे कोई भी अधिकारी कह रहा हो लिखित में लीजिए और इस बात का जवाब भी कि जितनी कहानी बताकर हमें कक्षा allot हुई हैं उनका क्या होगा चाहे कितना दबाव डालें आप लिखित में लीजिए बाक़ी legal remedy है ही हमारे पास।

जितनी बात कह रहा हूँ विशेष ध्यान दीजिएगा बाक़ी किसी के बहकावे में न आइये

#rana


हिमांशु राणा

9927035996

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,