👇Primary Ka Master Latest Updates👇

बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित प्रदेश के मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) / जिला बेसिक शिक्षाअधिकारी के राजकीय कार्यालयों जो निजी भवनों में सचालित हैं, के भवन की मरम्मत /अनुरक्षण कार्यहेतु वित्तीय वर्ष 2025-2026 के लिए धनावंटन हेतु मागपत्र उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में।

बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित प्रदेश के मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) / जिला बेसिक शिक्षाअधिकारी के राजकीय कार्यालयों जो निजी भवनों में सचालित हैं, के भवन की मरम्मत /अनुरक्षण कार्यहेतु वित्तीय वर्ष 2025-2026 के लिए धनावंटन हेतु मागपत्र उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में।

विषयःबेसिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत प्रदेश के राजकीय कन्या जूनियर हाईस्कूलों / राजकीय प्राईमरी पाठशाला/राजकीय बेसिक प्राथमिक विद्यालयो हेतु जो निजी भवनों में सचालित हैं, के भवन की मरम्मत/अनुरक्षण कार्य हेतु वित्तीय वर्ष 2025-2026 के लिए धनावंटन हेतु माँगपत्र उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में।

महोदय,

उपर्युक्त विषय के सम्बन्ध में मुझे यह कहने का निर्देश हुआ है कि शासन द्वारा उक्त मद में प्राविधानित बजट के अन्तर्गत कृपया आप अपने मण्डल / जनपद में स्थित बेसिक शिक्षा के अन्तर्गत प्रदेश के राजकीय कन्या जूनियर हाईस्कूलों / राजकीय प्राईमरी पाठशाला / राजकीय बेसिक प्राथमिक विद्यालयो हेतु जो निजी भवनों में सचालित हैं, के भवन की मरम्मत / अनुरक्षण कार्य हेतु मूल आगणन सहित प्रस्ताव दिनांक 09-06-2025_तक निश्चित रूप से पंजीकृत पत्र/वाहक द्वारा उपलब्ध कराने का कष्ट करें। जिससे राजकीय कन्या जूनियर हाईस्कूलों / राजकीय प्राईमरी पाठाशाला / राजकीय बेसिक प्राथमिक विद्यालयो के भवनों की मरम्मत / रंगाई-पुताई कार्य हेतु धनावंटन समय से किया जा सके। प्रश्नगत आगणन / प्रस्ताव निम्नलिखित शर्तों के अधीन ही प्रेषित किया जायः-

1- वरीयता उन विद्यालयों को दी जाय जिन्हे विगत वर्षों में कोई धनराशि स्वीकृत न की गयी हो।

2- राजकीय प्राथमिक / जूनियर हाईस्कूल के विद्यालयों में बाउण्ड्रीवाल / मूत्रालय / शौंचालय को वरीयता प्रदान की जाय।

3- माँगपत्र/आगणन भेजते समय इस बात का ध्यान रखा जाय कि विद्यालय भवन की मरम्मत हेतु रू० 1,00,000/- (रूपया एक लाख मात्र) की सीमा से कम भिन्न-भिन्न कार्यों के लिए अलग-अलग प्रस्ताव भेजा जाय। आगणन लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियन्ता / अधिशासी अभियन्ता द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित (दिनांक सहित) कराकर प्रेषित की जाय।

4- राजकीय प्राथमिक/जूनियर हाईस्कूल के विद्यालयों के माँगपत्र / आगणन प्रस्ताव अपने विद्यालय की आवश्यकतानुसार मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक / जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से ही प्रेषित किए जायें।

5- सम्बन्धित अधिकारी संस्तुति करते समय इस बात का स्पष्ट उल्लेख करें, कि जिन कार्यों हेतु धनराशि की माँग की गयी है, उनकी आवश्यकता विद्यालय को है अथवा नहीं। साथ ही यह भी अवगत कराना है कि निजी भवन के राजकीय प्राथमिक / जूनियर हाईस्कूल के विद्यालयों का ही प्रस्ताव भेजा जाय, अन्यथा भविष्य में कोई विषम स्थिति उत्पन्न होने पर सम्पूर्ण उत्तरदायित्व सम्बन्धित अधिकारियों का होगा। किसी भी दशा में किराये के भवनों का प्रस्ताव न भेजा जाय।

अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि राजकीय कन्या जूनियर हाईस्कूलों / राजकीय प्राईमरी पाठशाला/राजकीय बेसिक प्राथमिक विद्यालयो के निजी भवनों के मरम्मत कार्य हेतु आवश्यक माँगपत्र / आगणन प्रस्ताव तत्काल शिक्षा निदेशालय उ०प्र० प्रयागराज को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,