👇Primary Ka Master Latest Updates👇

ग्रीष्मकालीन अवकाश में 21 से परिषदीय स्कूलों में समर कैंप होंगे आयोजित

पीलीभीत: ग्रीष्मकालीन अवकाश में परिषदीय स्कूलों में समर कैंप आयोजित

पीलीभीत जनपद के परिषदीय विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान 21 मई से 10 जून तक समर कैंप का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम का संचालन बेसिक शिक्षा विभाग और प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के संयुक्त सहयोग से किया जा रहा है। बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) अमित कुमार सिंह के निर्देशन में यह कैंप समुदाय स्तर तथा सभी कंपोजिट एवं जूनियर हाईस्कूलों में आयोजित किए जाएंगे।


मुख्य उद्देश्य

इस कैंप का प्राथमिक लक्ष्य कक्षा 4 से 8 तक के उन छात्रों को लाभ पहुँचाना है, जिन्हें पठन-लेखन और बुनियादी गणितीय संक्रियाओं में कठिनाई हो रही है। छुट्टियों के दौरान भी बच्चों को शैक्षणिक गतिविधियों से जोड़े रखने के लिए यह पहल की गई है।

संचालन व्यवस्था

जनपद के सभी विकास खंडों में कैंप आयोजित किए जाएंगे।

प्रत्येक चयनित गाँव से दो स्वयंसेवकों का चयन किया गया है, जो बच्चों को पढ़ाई में सहयोग देंगे।

यूपीएस एवं कंपोजिट विद्यालयों के अनुदेशक और शिक्षामित्र भी अपने स्कूल के बच्चों को शिक्षण सहायता प्रदान करेंगे।

समुदाय स्तर पर प्रत्येक स्वयंसेवी 12 से 15 बच्चों का चयन करेगा, जिन्हें गणित और भाषा कौशल में विशेष सहायता की आवश्यकता है।

समन्वय एवं मॉनिटरिंग

प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के जिला समन्वयक विकास मिश्रा और अनिल त्रिपाठी इस कार्यक्रम के क्रियान्वयन में सहयोग प्रदान कर रहे हैं। जिला समन्वयक प्रशिक्षण जितेंद्र कुमार, एसआरजी टीम तथा सभी खंड शिक्षा अधिकारी (बीएसए) और एआरपी टीम द्वारा नियमित रूप से कार्यक्रम की समीक्षा और मॉनिटरिंग की जा रही है।

इस पहल से छात्रों के शैक्षणिक स्तर में सुधार की उम्मीद है, साथ ही गर्मी की छुट्टियों का सदुपयोग शिक्षा के लिए किया जा सकेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,