👇Primary Ka Master Latest Updates👇

नीति आयोग की बैठक 24 को, मुख्यमंत्री होंगे शामिल

लखनऊ, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 24 मई को दिल्ली में होने जा रही नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक में शिरकत करेंगे। इस बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इसमें देश के सभी राज्य शामिल होंगे और अपनी प्रगति से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करेंगे।


मुख्यमंत्री ने रविवार को यहां नीति आयोग शासी परिषद के संबंध में अधिकारियों के साथ उच्चस्तर बैठक की। इसमें यूपी के ओर से रखे जाने वाले विकास कार्यों व प्रगति की समीक्षा की गई। नीति आयोग में केंद्रीय करों में यूपी की हिस्सेदारी बढ़ाने की मांग होगी। राज्य का वनाक्षेत्र बढ़ाने के प्रयासों, गरीबी उन्मूलन, बुनियादी ढांचे में प्रगति व केंद्रीय योजनाओं पर अमल के बारे में भी बताया जाएगा। यूपी अगले महीने राज्य के दौर पर आ रहे 16वें वित्त आयोग की बैठक के समक्ष भी यह मुद्दा उठाएगा। रविवार को ही मुख्ममंत्री ने दिल्ली में होने वाली मुख्यमंत्री परिषद की बैठक में आने वाले मुद्दों पर चर्चा की। यह बैठक भाजपा व सहयोगी दल शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की होगी। यह बैठक भी दिल्ली में इसी महीने होनी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,