👇Primary Ka Master Latest Updates👇

राज्य कर्मियों की वार्षिक प्रविष्टि भरने की ऑनलाइन सीमा अब 25 मई तक

लखनऊ। राज्य सरकार ने राज्य कर्मियों की वार्षिक प्राविष्टियां (एसीआर) ऑनलाइन लिखने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 25 मई कर दी है। कार्मिक विभाग की समीक्षा में पाया गया कि तय समय में मात्र 33 प्रतिशत कार्मियों की वार्षिक प्राविष्टि ही ऑनलाइन हो पाई है।


प्रमुख सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक एम देवराज ने इस संबंध में मंगलवार को शासनादेश जारी करते हुए कहा है कि समूह ‘क’, ‘ख’, ‘ग’ व ‘घ’ वर्ग के सभी कर्मियों की एसीआर ऑनलाइन वर्क फ्लो जनरेट कराए जाएं। वर्ष 2024-25 के सभी राज्य कर्मियों की वार्षिक गोपनीय प्रविष्टियां ऑनलाइन भरने के लिए 17 जनवरी को शासनादेश जारी किया गया था। उस समय 30 अप्रैल तक इसे ऑनलाइन करने का समय दिया गया था। कार्मिक विभाग ने समीक्षा में पाया है कि 816282 राज्य कर्मियों में सिर्फ 275300 कर्मियों का ही वर्क फ्लो जनरेट हो पाया है। शेष 540233 कर्मियों का ऑनलाइन जनरेट नहीं हो पाया। 33% कर्मियों की वार्षिक प्रविष्टि ऑनलाइन पर नाराजगी जताई गई है।

विभागों ने इसका कारण बताया है कि मानव संपदा पोर्टल पर वर्ष 2023-24 की समूह ‘क’ व ‘ख’ के कुछ अधिकारियों की वार्षिक प्रविष्टि, मूल्यांकन आख्या का काम स्वमूल्यांकन आख्या प्रस्तुत किए जाने या प्रतिवेदक, समीक्षक, स्वीकर्ता अधिकारी के मंतव्य को अंकित करने की अंतिम तिथि 15 मार्च 2025 बीत जाने के बाद भी पोर्टल लॉक है। इसीलिए लंबित प्रविष्टियों को अंतिम रूप नहीं दिया जा सका। यही नहीं समूह ‘ग’ व ‘घ’ का पहली बार ऑनलाइन भराया जा रहा है। इसीलिए होने वाली गड़बड़ियों को देखते हुए समय सीमा बढ़ा दी गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,