👇Primary Ka Master Latest Updates👇

69000 शिक्षक भर्ती में सेवा बर्खास्तगी से संबंधित स्पष्टीकरण, ये सभी जो लोग प्रभावित हैं वो दें. अपने अपने BSA को.

सेवा में,



श्री मान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,

[जिला का नाम],

उत्तर प्रदेश।


विषय: 69000 शिक्षक भर्ती में सेवा बर्खास्तगी से संबंधित स्पष्टीकरण।


महोदय/महोदया,

सविनय निवेदन है कि मैं, [प्रार्थी का नाम], 69000 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत सहायक अध्यापक/अध्यापिका के पद पर नियुक्त हूँ। मेरे विरुद्ध सेवा बर्खास्तगी की कार्यवाही के संबंध में निम्नलिखित स्पष्टीकरण प्रस्तुत कर रहा/रही हूँ:

1. जिला आवंटन हेतु शासनादेश: शासनादेश दिनांक 16 मई 2020 के अनुसार, 69000 शिक्षक भर्ती में जिला आवंटन के लिए विकल्प लेने की प्रक्रिया प्रारंभ की गई थी। यह शासनादेश स्पष्ट करता है कि भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत जिला का विकल्प चुनने की अंतिम तिथि से मानी जाएगी।

2. परीक्षा आवेदन की अंतिम तिथि: 69000 शिक्षक भर्ती हेतु लिखित परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 22 दिसंबर 2018 थी।

3. योग्यता पूर्णता: मैंने जनपद विकल्प के शासनादेश की तिथि 16 मई 2020 से पूर्व सभी आवश्यक शैक्षिक योग्यताएँ पूर्ण कर ली थीं, जो भर्ती प्रक्रिया के लिए निर्धारित थीं। मेरी योग्यता पूर्ण रूप से शासनादेश के अनुरूप है।

4. इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ बेंच में दो न्यायमूर्तियों की पीठ ने महेन्द्र पाल की स्पेशल अपील 172/2023 में दिनांक 13 अगस्त 2024 को अंतिम आदेश पारित करते हुए कहा है कि 69000 भर्ती की शुरुआत जनपद के विकल्प हेतु आवेदन से प्रारंभ हुआ है, तथा चयन सूची को पुनः निर्मित करने का आदेश दिया है। माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने माननीय उच्च न्यायालय के पुनः सूची बनाने के निर्णय को मात्र निलंबित किया है, डिवीजन बेंच का आदेश निरस्त नहीं हुआ है। माननीय सर्वोच्च न्यायालय के अंतिम आदेश में मुझ जैसे नियुक्त शिक्षकों का भी भविष्य तय होगा।

अतः, उपरोक्त तथ्यों के आधार पर मेरा विनम्र अनुरोध है कि मेरी नियुक्ति को शासनादेश दिनांक 16 मई 2020 के संदर्भ में मान्य करते हुए मुझे सर्वोच्च न्यायालय का अंतिम आदेश आने तक सेवा से बर्खास्त न किया जाए। यदि माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने शिक्षक भर्ती परीक्षा को प्रक्रिया की शुरूआत मान लिया तो मेरी सेवा स्वतः समाप्त मान ली जाएगी। माननीय सर्वोच्च न्यायालय का अंतिम आदेश आने तक मैं पूर्ण निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहा/रही हूँ और भविष्य में भी करता/करती रहूँगा/रहूँगी।कृपया मेरे स्पष्टीकरण पर विचार करें और मुझे न्याय प्रदान करने की कृपा करें।

धन्यवाद,


[प्रार्थी का नाम]

[पदनाम]

[स्कूल का नाम]

[संपर्क विवरण]

दिनांक: [दिनांक]नोट: कृपया अपने व्यक्तिगत विवरण, जैसे नाम, पद, और स्कूल का नाम, पत्र में उचित स्थान पर भरें। यदि कोई दस्तावेज संलग्न करना हो, तो उसका उल्लेख करें।


Avichal


Note : यह स्पष्टीकरण सभी लोग दें मगर उनको तब भी बर्खास्त कर दिया जाएगा ।

मगर इस परिस्थिति में वह अपनी न्यायायिक लड़ाई लड़ सकेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,