समस्त डायट प्राचार्य, AD BASIC, BSA/ वरिष्ठ प्रवक्ता, BEO, DCs, SRG, ARP एवं शिक्षक संकुल कृपया ध्यान दें byindiakasamachar—May 02, 20250
स्पॉन्सर्ड कंटेंट
*YouTube Session*
*आज 11:00 am*
*समस्त डायट प्राचार्य, AD BASIC, BSA/ वरिष्ठ प्रवक्ता, BEO, DCs, SRG, ARP एवं शिक्षक संकुल कृपया ध्यान दें-*
कृपया संलग्न पत्र का संज्ञान लेने का कष्ट करें ,जो कि *शिक्षकों के साथ संवाद स्थापित करने तथा आगामी प्राथमिकताओं के सबंध में अभिमुखीकरण* हेतु राज्य परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा द्वारा आज *दिनांक 02 मई, 2025 को पूर्वाह्न 11:00 बजे से महत्वपूर्ण ऑनलाइन गोष्ठी (यू-ट्यूब सेशन) का आयोजन* किए जाने के संबंध में है।
उक्त ऑनलाईन गोष्ठी में सभी प्रधानाध्यापकों, शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों, शिक्षक संकुल, ARP एवं SRG की प्रतिभागिता अनिवार्य है।
निर्देशित किया जाता है कि उक्त यू-ट्यूब सेशन में *जनपद के समस्त प्रधानाध्यापकों, शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों, शिक्षक संकुल, ARP एवं SRG* की ससमय प्रतिभागिता सुनिश्चित कराते हुये स्वयं भी प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।
*आज्ञा से,*
*महानिदेशक*
*स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश*

0 टिप्पणियाँ