👇Primary Ka Master Latest Updates👇

नर्सरी छात्र की मौत मामले में दो शिक्षिकाएं होंगी बर्खास्त

नैनी, । क्षेत्र के महेवा पश्चिम पट्टी स्थित निजी स्कूल के नर्सरी के छात्र की मौत के रहस्य से अब तक पर्दा नहीं उठ सका है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण अस्पष्ट होने की वजह से पुलिस अब एक्सपर्ट की राय लेने में जुटी है। वहीं स्कूल से लेकर छात्र के मोहल्ले में भी पूछताछ जारी है। उधर, बीएसए ने स्कूल प्रबंधक और प्रधानाचार्य को नोटिस जारी किया है। विभागीय सूत्रों की मानें तो दोनों आरोपी शिक्षिकाओं को बर्खास्त करने की तैयारी है।

15 मई की सुबह स्कूल में नर्सरी का छात्र बेहोश हो गया था। जब तक परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचते मासूम की मौत हो चुकी थी। जिसके बाद परिजनों ने आरोप लगाया कि उनके बच्चे को शिक्षिकाओं ने जोरदार थप्पड़ मारा, जिससे गिरकर उसके सिर पर गंभीर चोट आई और उसकी मौत हो गई। इस आरोप पर पुलिस ने गैरइरादतन हत्या की एफआईआर भी दर्ज की थी। हालांकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मासूम के निजी अंग के साथ ही तीन जगहों पर चोट के निशान मिले थे। पुलिस विसरा प्रिजर्व कराने के साथ ही विशेषज्ञ डॉक्टरों से सलाह ले रही है। साथ ही फॉरेंसिक टीम को जल्द जांच रिपोर्ट देने को कहा गया है। उधर, बीईओ चाका नरेंद्र मिश्रा की शनिवार को की गई जांच के दौरान दोनों शिक्षिकाओं के सच्चाई छुपाने की बात सामने आई है। बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने प्रबंधक व प्रधानाचार्य को नोटिस जारी किया है। साथ ही शिक्षिकाओं को बर्खास्त करने की कार्रवाई भी की जा रही है।

एक दिन पहले स्कूल नहीं गया था छात्र

पुलिस की जांच में पता चला है कि छात्र घटना के एक दिन पहले 14 मई को स्कूल नहीं गया था। उसके निजी अंग पर चोट के बाबत परिजनों ने अनभिज्ञता जताई है। पुलिस अब इसकी जांच के लिए स्कूल और छात्र के मोहल्ले में भी पूछताछ करने में जुटी है।

छात्र की संदिग्ध हालात में मौत के हर बिंदु की गहनता से पड़ताल व संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में स्थिति स्पष्ट नहीं होने से विसरा प्रिजर्व किया गया है। जल्द ही मामले की खुलासा किया जाएगा।


- विवेक चंद्र यादव, डीसीपी यमुनानगर।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,