👇Primary Ka Master Latest Updates👇

अच्छी खबर: अब विद्यार्थियों को हर सेमेस्टर में छात्रवृत्ति , और भी हैं यह नियम

अब स्नातक व परास्नातक के विद्यार्थियों को हर सेमेस्टर में छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति की जाएगी। ऐसे में अब उन्हें वर्ष में दो बार छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति मिलेगी। अभी तक साल में एक बार ही पूरी छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति मिलने के कारण छात्रों को कठिनाई होती है। उन्हें छमाही शुल्क का इंतजाम करना पड़ता है। आगे नई व्यवस्था लागू होने से उन्हें बड़ी राहत मिलेगी।


यह निर्णय मंगलवार को गोमतीनगर स्थित भागीदारी भवन में छात्रवृत्ति में आ रही समस्याओं को लेकर समाज कल्याण विभाग, पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की बैठक में लिया गया। जिसमें तीनों ही विभागों के मंत्री मौजूद रहे। अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ओमप्रकाश राजभर, समाज कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण व पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेन्द्र कश्यप व अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी ने छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति की व्यवस्था को पारदर्शी बनाने के लिए मंथन किया।

समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने प्रस्तुतिकरण के माध्यम से आ रही कठिनाइयों के बारे में जानकारी दी। अब आगे छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति के लिए आवेदन करने को साल भर पोर्टल खुला रहेगा। छूटे हुए छात्रों को आवेदन करने का अवसर दिया जाएगा। अगर तकनीकी कारणों से किसी छात्र की छात्रवृत्ति रुक जाएगी तो फिर उसे दोबारा मौका दिया जाएगा। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक व सामान्य श्रेणी के सभी पात्र छात्रों का अब सत्यापन फेस रिकॉग्निशन आधारित उपस्थिति से किया जाएगा यानी अब वह चेहरा दिखाकर अपने संस्थान में उपस्थिति लगाएंगे और उसी के माध्यम से सत्यापन होगा। अभी बॉयोमीट्रिक उपस्थिति व सत्यापन की व्यवस्था है, फिर भी फर्जीवाड़ा किया जा रहा है। मोबाइल एप से आवेदन फॉर्म भरने की व्यवस्था की जाएगी।

विद्यार्थियों को समय-समय पर जरूरी नोटिफिकेशन भी भेजे जाएंगे।

तीनों निदेशकों की कमेटी कठिनाइयां करेगी दूर

छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति में विद्यार्थियों को आ रही कठिनाइयों को दूर करने के लिए समाज कल्याण, पिछड़ा वर्ग कल्याण व अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के निदेशकों की कमेटी गठित कर दी गई है। यह कमेटी विद्यार्थियों को आ रही समस्याओं के बारे में जानकारी कर उन्हें दूर करने के लिए सुझाव देगी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,