👇Primary Ka Master Latest Updates👇

घर पर आराम फरमा रहे परिषदीय मास्साब, बंद पड़े स्कूल

एटा। जिले के परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों की मनमानी चल रही है। बच्चों को पढ़ाने के बजाय घर पर आराम फरमा रहे हैं और स्कूलों में ताले लटक रहे हैं। बीएसए ने अलीगंज ब्लॉक में निरीक्षण किया तो 8 स्कूल बंद मिले। एक स्कूल निधौली कलां ब्लॉक में खंड शिक्षा अधिकारी को बंद मिला। सभी शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है।

बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार को शनिवार को अलीगंज ब्लॉक क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय (पीएस) ससौता, उच्च प्राथमिक विद्यालय (यूपीएस) ससौता, पीएस दोसपुर, यूपीएस सुमौर, पीएस पुराहार, पीएस फतेहपुर, कंपोजिट विद्यालय साडरपुर, पीएस आसलपुर इस्माइलपुर बंद मिले। वहीं, निधौली कलां ब्लॉक में खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) अमित सक्सेना ने विद्यालयों के निरीक्षण किए, जिसमें पीएस नगला बंदी बंद मिला। इन सभी विद्यालयों के शिक्षकों को बीएसए ने नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण मांगा है। बताया कि स्पष्टीकरण न मिलने या वजह संतोषजनक न होने पर शिक्षकों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,