👇Primary Ka Master Latest Updates👇

खण्ड शिक्षा अधिकारी के रिश्वत लेने की हुई आंशिक पुष्टि, हटेंगे

सिद्धार्थनगर। भाजपा नेता व प्राथमिक शिक्षक संघ की शिकायत पर हुई जांच में बीईओ बर्डपुर अरुण कुमार के घुस लेने की आंशिक पुष्टि हुई है। जांच कर बीएसए ने कार्रवाई के लिए शिक्षा निदेशक को रिपोर्ट भेज दी है। साथ ही बीईओ को बर्डपुर ब्लॉक से हटाने की संस्तुति की है।


बीएसए शैलेश कुमार का कहना है कि शिक्षा निदेशक के निर्देश के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई बर्डपुर और भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश यादव ने बीएसए समेत सहित शासन को पत्र भेजकर बीईओ अरुण कुमार पर शिक्षकों से निरीक्षण के बाद घूस लेने की शिकायत की थी। इन शिकायती पत्रों पर शिक्षा निदेशक बेसिक ने 17 जनवरी को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को जांच कर 15 दिन में आख्या उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था।

जांच प्रक्रिया के तहत बीएसए ने शिकायतकर्ता और आरोपित बीईओ से शपथ पत्र सहित अपना अभिकथन साक्ष्य सहित प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। प्राथमिक शिक्षक संघ बर्डपुर ने धनोपार्जन के संबंध में ऑडियो रिकॉर्डिंग, खाते में हुए लिए गए पैसे का साक्ष्य और व्हाट्सएप चेटिंग के प्रमाण प्रस्तुत किए।

दोनों पक्षों के साक्ष्य सहित अभिकथन के बाद बीएसए ने साक्ष्य के रूप में लिखित बयान देने वाले 25 शिक्षकों को नोटिस देकर नौ और 11 अप्रैल को अपने बयान और साक्ष्य लिखकर देने के लिए बुलाया गया। इसमें चार पीड़ित शिक्षकों ने धनोपार्जन संबंधी अपने बयान को सही ठहराया। जांच में दोनों पक्षों के बयान और साक्ष्य के परीक्षण के बाद बीईओ अरुण कुमार पर घूस लेने व धनोपार्जन की आंशिक रूप से पुष्टि हुई।

आरोप की पुष्टि के बाद बीईओ अरुण कुमार को बर्डपुर में रहते हुए कार्य करना नैसर्गिक न्याय के सिद्धांत के विपरीत भी मानते हुए अन्यत्र स्थानांतरण किए जाने की रिपोर्ट निदेशक बेसिक शिक्षा को नौ मई को भेजी गई। उधर प्राथमिक शिक्षक संघ ने आरोप की पुष्टि के बाद भी बीईओ के अन्यत्र प्रशासनिक स्थानांतरण न होने पर नाराजगी जताई है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,