👇Primary Ka Master Latest Updates👇

बीएड प्रवेश परीक्षा : बायोमेट्रिक प्रक्रिया से गुजरने के बाद मिलेगा केंद्र पर प्रवेश

अमरोहा। बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा का समय नजदीक आ गया है। एक जून को होने वाली परीक्षा के लिए जिले में भी पांच केंद्र बनाए गए हैं। इन पर 2269 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इस दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। बिना बायोमेट्रिक जांच के परीक्षार्थी को केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।


बुंदेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा इस बार बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन कराया जा रहा है। परीक्षा दो पालियों में होगी। जिले में कुल 2269 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। जेएसएस डिग्री कॉलेज के ब्लॉक-ए में 500, ब्लॉक-बी में 450, जेएसएच इंटर कॉलेज में 450, राजकीय इंटर कॉलेज में 419 और आईएम इंटर कॉलेज में 450 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।

परीक्षा के दौरान कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किए जाएंगे। केंद्र पर प्रवेश करने से

पहले परीक्षार्थी को बायोमेट्रिक प्रक्रिया से गुजरना होगा। एआई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल भी किया जाएगा। परीक्षा पर सीसीटीवी कैमरों की नजर रहेगी। इसके लिए बुंदेलखंड विवि द्वारा सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों का अपना सेटअप लगवाया गया है। जिससे सर्विलांस के जरिये नजर रखी जा सकेगी।

प्रशासन की ओर से भी परीक्षा केंद्र पर पर सख्त नजर रहेगी। हर केंद्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट लगाए हैं। साथ ही केंद्र प्रतिनिधि के रूप में एसडीएम की ड्यूटी भी लगाई गई है। परीक्षा के दौरान दो सचल दल भी तैनात रहेंगे। परीक्षा के नोडल डॉ. संदीप कुमार ने बताया कि परीक्षा को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। परीक्षा का आयोजन पूरी पारदर्शिता के साथ कराया जाएगा।

परीक्षा की तैयारी पर डीएम ने ली बैठक

अमरोहा। एक जून को आयोजित होने वाली बीएड प्रवेश परीक्षा के संबंध में डीएम ने केंद्र व्यवस्थापकों और स्टेटिक मजिस्ट्रेट के साथ बैठक की। परीक्षा का आयोजन पहली पाली में सुबह नौ से 12 बजे तक और दूसरी पाली में दो से पांच बजे तक किया जाएगा।

डीएम ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप परीक्षा नकलविहीन आयोजित होगी। इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षा के संबंध में जो भी मानक हैं, उनका सख्ती से पालन कराया जाए। सभी केंद्र व्यवस्थापक यह सुनिश्चित कर लें कि सभी केंद्रों में मूलभूत सुविधाएं हों। प्रकाश, फर्नीचर, पानी, शौचालय सहित सभी व्यवस्थाएं ठीक होना चाहिए। गर्मी का समय है।

सभी केंद्रों पर ठंडे पानी की व्यवस्था होना चाहिए। हर केंद्र पर एंबुलेंस की तैनाती भी होगी। एसपी अमित कुमार आनंद ने कहा कि सभी केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा। महिला पुलिस कर्मी भी तैनात की जाएंगी। बैठक में एडीएम ब्रजेश कुमार त्रिपाठी, एसडीएम पुष्कर नाथ चौधरी, भगत सिंह, ब्रजपाल सिंह, सुनीता सिंह, डीआईओएस वीपी सिंह आदि सहित स्टेटिक मजिस्ट्रेट भी शामिल रहे। संवाद

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,