👇Primary Ka Master Latest Updates👇

परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके विद्यार्थियों को अंकपत्र के लिए करना होगा इंतजार

प्रतापगढ़। यूपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके विद्यार्थियों को अंक पत्र और प्रमाणपत्र के लिए अभी कुछ दिन और इंतजार करना होगा। दूसरे विद्यालयों में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को अंकपत्र व प्रमाणपत्र का बेसब्री से इंतजार है। बिना अंकपत्र के विद्यार्थी अगली कक्षाओं में प्रवेश नहीं ले पाएंगे।

यूपी बोर्ड ने 25 अप्रैल को 10वीं व 12वीं के परीक्षा परीक्षा परिणाम घोषित किए थे लेकिन अंकपत्र में संशोधन के चलते विद्यार्थियों को मॉर्कशीट नहीं मिल सकी है।

विभागीय जानकारों के मुताबिक अंकपत्र संशोधित होने के बाद एक सप्ताह के भीतर अंकपत्र विद्यालयों में भेज दिए जाएंगे। वहीं, उत्तीर्ण छात्र छात्राएं अगली कक्षा में प्रवेश के लिए

आवेदन कर रहे हैं। प्रवेश के समय विद्यार्थियों को अंकपत्र विद्यालय में जमा करना होगा, तभी उन्हें प्रवेश मिलेगा। ऐसे में देरी के चलते विद्यार्थियों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

जिले में इस बार हाईस्कूल और इंटर में 1.04 लाख विद्यार्थियों ने यूपी बोर्ड की परीक्षा दी थी। जिसमें हाईस्कूल के 91 व इंटर के 85 फीसदी विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। 12वीं पास करने वाले विद्यार्थी स्नातक एवं अन्य कक्षाओं में प्रवेश के लिए आवेदन कर रहे हैं।

जिला विद्यालय निरीक्षक ओमकार राणा ने बताया कि अभी अंकपत्र नहीं आए हैं। अंकपत्र आने के बाद उनके विद्यालयों में वितरण किया जाएगा।

अंकपत्र में हुए हैं कई बदलाव

माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 10वीं व 12वीं के अंकपत्र में कई बदलाव किए हैं। अंकपत्र पर पानी का असर नहीं होगा। साथ ही धूप से अंकपत्र का रंग नहीं खराब होगा। अंकपत्र के रंग में भी बदलाव किया गया है। धूप में अंकपत्र हल्के लाल रंग की दिखाई देगी जबकि छांव में अपने सामान्य रंग में वापस लौट जाएगी। साथ ही अंकपत्र की बनावट ऐसी की गई है कि इसमें ओवरराइटिंग और खुरचने जैसी छेड़छाड़ संभव नहीं होगी। साथ ही बोर्ड अंकपत्र को दुरुस्त करने के बाद विद्यालयों में भेजेगा, जिस कारण देरी हो रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,