👇Primary Ka Master Latest Updates👇

परिषदीय कर्मियों को लिपिकीय वर्ग में उपलब्ध कोटे पदोन्नति के तहत पदोन्नति लाभ प्रदान करने के संदर्भ में आग्रह आश्रित कल्याण संघ द्वारा

परिषदीय कर्मियों को लिपिकीय वर्ग में उपलब्ध कोटे पदोन्नति के तहत पदोन्नति लाभ प्रदान करने के संदर्भ में आग्रह आश्रित कल्याण संघ द्वारा


सेवा मे


माननीय मुख्यमंत्री महोदय उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ, विषय-बेसिक शिक्षा में कार्यरत / नियुक्त परिषदीय चतुर्थ श्रेणी कर्मियों को विभागीय शासनादेश के अधार पर लिपिकीय वर्ग में पदोन्नति का लाभ उन्हें प्रदत्त कोटे के आधार पर प्रदान कराये जाने के संदर्भ में आग्रह।

माननीय

सादर प्रार्थना है कि बेसिक शिक्षा में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मियों के लिपिकीय वर्ग में पदोन्नति की व्यवस्था विद्यमान है जिसका शासनादेश संख्या 6/13098-378/2003-04 दिनाक 27/12/2003 है। अन्य विभागों की भाति सृजित पदों के सापेक्ष बीस प्रतिशत पदोन्नत काट से मरे जाने का प्राविधान है परन्तु अद्यतन आंशिक जनपदों से इतर अधिकांश जनपदों में व्यवस्था अमल म नही लाई जा रही है। कुछ जनपदों में कर्मियों द्वारा व्यापक संघर्ष / प्रयास के जरिये व्यवस्था को अमल में लाया गया है जिससे उनके सेवालाभ की हानि हो रही है एवं निरीह कर्मी क्षुब्ध और आहत 12

अतः माननीय से करबद्ध प्रार्थना है कि व्यवस्था को अमल में लाकर सम्बन्धित पात्र कर्मियो को लाभान्वित कराने हेतु निर्देशित करने की महान कृपा करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,