👇Primary Ka Master Latest Updates👇

उल्लास- नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के अन्तर्गत चिन्हित वालेण्टियरों को प्रशिक्षण प्रदान कराते हुए असाक्षरों की कक्षाओं के संचालन के संबंध में

उल्लास- नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के अन्तर्गत चिन्हित वालेण्टियरों को प्रशिक्षण प्रदान कराते हुए असाक्षरों की कक्षाओं के संचालन के संबंध में


महोदय,

इस निदेशालय के पत्र संख्या सा० एवं दै० शि०/831-1000/2025-26 दिनांक 06 मई, 2025 का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जिसके द्वारा उल्लास 'नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 में संबंधित जनपदों को दिये गये लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु योजना का पंचायत स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार एवं लक्ष्य के सापेक्ष 15+ वयवर्ग के असाक्षरों एवं वालेण्टियरों का उल्लास सर्वे ऐप सर्वे / चिन्हांकन कार्य कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं।

उल्लेखनीय है कि उक्त योजनान्तर्गत आपके जनपदों के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान कार्यालय में प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर्स के माध्यम से ब्लॉक स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स तैयार कराकर चिन्हित वालेण्टियरों को प्रशिक्षण प्रदान कराते हुए 15+ वयवर्ग के चिन्हित असाक्षरों की कक्षाओं का संचालन कराया जाना है।

अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि उल्लास 'नव भारत साक्षरता कार्यक्रम' के अन्तर्गत उल्लास सर्वे ऐप पर चिन्हित वालेण्टियरों का ब्लाक स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स द्वारा तत्काल अनिवार्य रूप से प्रशिक्षण प्रदान कराते हुए 15+ वयवर्ग के चिन्हित असाक्षरों की कक्षाओं का संचालन कराना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही अपने जनपद में हो रही एक्टिविटी जैसे- प्रचार-प्रसार, सर्वे/चिन्हांकन, वालेण्टियरों का प्रशिक्षण एवं कक्षाओं का संचालन की फोटो इस कार्यालय की ई-मेल- literacyphysicall1@gmail.com एवं Ullas- Uttar Pradesh Whatsapp Group पर अनिवार्य रूप से उपलब्ध करायें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,