👇Primary Ka Master Latest Updates👇

मुख्यमंत्री आगमन से पहले चोटी काटने के प्रकरण में प्रधानाध्यापिका निलंबित

मुख्यमंत्री आगमन से पहले चोटी काटने के प्रकरण में प्रधानाध्यापिका निलंबित


, मुजफ्फरनगर :

छात्र की चोटी काटने और तिलक मिटाने के मामले में आरोपित प्रधानाध्यापिका को बीएसए ने निलंबित कर दिया है। अहम बात यह है कि प्रकरण के 22 दिन बाद कार्रवाई की गई है। 17 मई को अभिभावक ने आरोप लगाया था कि उच्च प्राथमिक विद्यालय काजीखेड़ा की प्रधानाध्यापिका फरहाना खातून ने छात्र की चोटी काटी और तिलक मिटाया है। इस मामले में हिंदू संगठनों ने कलक्ट्रेट और बीएसए कार्यालय पर प्रदर्शन कर आरोपित प्रधानाध्यापिका के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। इस मामले की गूंज लखनऊ तक पहुंची थी, जिसके चलते बीएसए संदीप कुमार, एसडीएम सदर निकिता शर्मा ने मामले की जांच की थी। जांच रिपोर्ट 21 मई को डीएम को सौंपी गई थी। हिंदू संगठन अधिकारियों से लगातार कार्रवाई की मांग कर रहे थे। मामले में उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ और उच्च प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने अधिकारियों से प्रधानाध्यापिका पर कार्रवाई नहीं करने की मांग की थी। संयुक्त हिंदू मोचर्चा के पदाधिकारी मंगलवार को बीएसए से मिले और कहा कि यदि आरोपित पर कार्रवाई नहीं की गई तो 11 जून को शुकतीर्थ आ रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष मामला रखेंगे। इसके बाद बीएसए ने प्रधानाध्यापिका को सस्पेंड कर दिया। कार्रवाई की पुष्टि खंड शिक्षा अधिकारी तितावी संजय भारती ने की है। वहीं बीएसए ने फोन रिसीव नहीं किया।

चुप नहीं बैठूंगी, हाई कोर्ट जाऊंगी

प्रधानाध्यापिका फरहाना खातून ने बताया कि 10 साल से अधिक समय से उच्च प्राथमिक विद्यालय काजीखेड़ी में प्रधानाध्यापिका हैं। धार्मिक आधार पर कभी बच्चों से भेदभाव नहीं किया। छात्र के स्वजन के आरोप निराधार हैं। विभागीय अधिकारियों ने जांच रिपोर्ट 15 दिन पहले उच्चाधिकारी को सौंप दी थी। मुख्यमंत्री आगमन से पहले निलंबित करना दर्शाता है कि हिंदू संगठनों के दवाव में ऐसा किया गया है। चुप नहीं बैठूंगी, इस मामले को लेकर हाई कोर्ट जाऊंगी।

कार्रवाई से खुशी, बर्खास्त हो

प्रधानाध्यापिका संयुक्त हिंदू मोर्चा के पदाधिकारी मंगलवार को बीएसए संदीप कुमार से मिले और प्रधानाध्यापिका को सस्पेंड करने पर खुशी जताई। साथ ही आरोपित को बर्खास्त करने की मांग की। संगठन के अध्यक्ष मनोज सैनी ने बताया कि दो दिन पहले बीएसए को स्पष्ट कहा गया था कि इस मामले को मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगे। इस दौरान संगठन के प्रदेश महासचिव डा. योगेंद्र शर्मा, पंकज भारद्वाज, हिंदू जागरण मंच से लोकेश सैनी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,