👇Primary Ka Master Latest Updates👇

12 आवेदन लेने को खुलेगी वेबसाइट

प्रयागराज। प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में विज्ञापन संख्या 51 के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर बीएड के 107 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की वेबसाइट एक बार फिर खोली जाएगी। हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग को सिर्फ 12 अभ्यर्थियों के आवेदन लेने के लिए सात जुलाई को सुबह 10 से शाम पांच बजे तक पोर्टल खोलने के आदेश दिए हैं।

उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने विज्ञापन संख्या-51 के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर के अन्य पदों के साथ बीएड के लिए 31 अगस्त 2022 तक आवेदन मांगा था। हालांकि अंजू व दो अन्य की ओर से दायर याचिका में नौ दिसंबर 2022 को हाईकोर्ट ने असिस्टेंट प्रोफेसर बीएड की अर्हता एनसीईटी मानकों के अनुरूप न होने के कारण इसे रद्द करते हुए पुनः विज्ञापित करने का आदेश दिया था।

इसके बाद आयोग ने हाईकोर्ट की डबल बेंच और सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी लेकिन दोनों याचिकाएं खारिज हो गई थी। उसके बाद नया आयोग गठित हो गया और 23 मई 2025 से नया विज्ञापन जारी करते हुए आवेदन मांगे गए। नए विज्ञापन में शर्त थी कि इसमें वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं, जिनके पास विज्ञापन संख्या 51 के आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2022 तक एनसीईटी मानक के अनुरूप योग्यता थी। न्यूनतम अर्हता हासिल करने वाले रोशन पांडेय और 11 अन्य ने हाईकोर्ट में याचिका कर दी। इन अभ्यर्थियों का कहना था कि चूंकि विज्ञापन नए सिरे से हुआ है तो इन्हें भी आवेदन का अवसर मिलना चाहिए। हाईकोर्ट ने नवगठित आयोग के 31 अगस्त 2022 तक अर्ह अभ्यर्थियों को ही आवेदन का अवसर देने को मनमाना और अन्यायपूर्ण माना है।

चूंकि चयन प्रक्रिया शुरू हो गई है इसलिए उसमें हस्तक्षेप न करते हुए हाईकोर्ट ने याचिका करने वाले सिर्फ 12 अभ्यर्थियों से आवेदन लेने के लिए सात जुलाई को वेबसाइट खोलने के आदेश दिए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,