👇Primary Ka Master Latest Updates👇

2000 सेलेक्शन पोस्ट के लिए 29 लाख आवेदन

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की फेज-13 सेलेक्शन पोस्ट 2025 के तहत 2423 पदों पर होने वाली भर्ती के लिए देशभर से 29,40,175 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं।


स्नातक और उससे उच्च योग्यता स्तर के पदों के लिए 10,22,154 अभ्यर्थियों ने फार्म भरा है, 12वीं स्तर के लिए 7,08,401 और 10वीं स्तर के पदों के लिए 12,09,620 ने दावेदारी की है। आयोग 24, 25, 26, 28, 29, 30, 31 जुलाई और एक अगस्त को परीक्षा कराने जा रहा है। एसएससी ने दो से 23 जून तक 18 से 42 साल तक के अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे थे और आवेदन में त्रुटि संशोधन के लिए 28 से 30 जून तक मौका दिया था। इसके तहत केंद्र सरकार के मंत्रालयों, विभागों में ग्रुप ख के अराजपत्रित और ग्रुप ग के गैर तकनीकी पदों पर भर्ती होती है। विज्ञापित 2423 पदों में से 1169 अनारक्षित हैं जबकि 314 पद एससी, 148 एसटी, 561 ओबीसी और 231 पद ईडब्ल्यूएस के अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित हैं। हालांकि भर्ती प्रक्रिया पूरी होने तक पदों की संख्या घट-बढ़ सकती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,