👇Primary Ka Master Latest Updates👇

एलटी के 7466 पदों पर 28 से आवेदन शुरू होंगे ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन, देखें वेबसाइट लिंक...

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सहायक अध्यापक, प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी ‘एलटी’(पुरुष-महिला शाखा) परीक्षा-2025 के लिए संक्षिप्त विज्ञापन जारी कर दिया है। इस भर्ती का विस्तृत विज्ञापन 28 जुलाई को आयोग की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। इसी दिन से इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।


वर्तमान में इस परीक्षा से कुल 7466 पदों पर भर्ती प्रस्तावित है। इनमें राजकीय विद्यालयों में पुरुष शाखा के अंतर्गत 4860 और महिला शाखा के अंतर्गत 2525 पद शामिल हैं। इसके अतिरिक्त 81 पद शारीरिक शिक्षा विषय के लिए आरक्षित हैं। आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयु एक जुलाई 2025 को न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। श्रेणियों को नियमानुसार आयु में छूट मिलेगी। ऑनलाइन आवेदन एवं शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 28 अगस्त,आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि चार सितंबर तय की गई है। आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट पर वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) अनिवार्य होगा। बिना ओटीआर आवेदन स्वीकार नहीं होगा।

_*एलटी ग्रेड सहायक अध्यापक भर्ती 2025💥💯✅*_


_*कुल पदों की संख्या -7466*_

_*पुरुषों के लिए कुल पद -4860*_

_*महिलाओं के लिए कुल पद -2525*_

_*योग्यता - स्नातक + बीएड*_

_*फॉर्म भरने से पहले ओटीआर करना अनिवार्य है*_

_*आवेदन प्रारंभ -*_

_*28 जुलाई 2025 से*_

_*आवेदन की अंतिम तिथि - 28 अगस्त 2025 तक*_

_*फॉर्म संशोधन तिथि - 04 सितम्बर*_

_*परीक्षा पैटर्न -प्री और मेंस होने की संभावना*_

_*ऑफिशियल वेबसाइट*_ https://uppsc.up.nic.in/

_*OTR करने की Link*_ https://otr.pariksha.nic.in/

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,