👇Primary Ka Master Latest Updates👇

स्कूलों के जरिए बच्चों का आधार डाटा अपडेट होगा

स्कूलों के जरिए बच्चों का आधार डाटा अपडेट होगा

नई दिल्ली, एजेंसी। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) जल्द ही बच्चों के आधार कार्ड की बायोमीट्रिक जानकारी को स्कूलों के माध्यम से अपडेट करने जा रहा है। इसे चरणबद्ध तरीके से दो महीनों में लागू किया जाएगा। यह जानकारी प्राधिकरण के सीईओ भुवनेश कुमार ने दी।

भुवनेश कुमार ने बताया कि देश में पांच साल की उम्र पार कर चुके सात करोड़ से अधिक बच्चों की बायोमीट्रिक जानकारी अपडेट नहीं हुई है, जो नियम के अनुसार अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि माता-पिता की सहमति से बच्चों की बायोमीट्रिक जानकारी स्कूलों के माध्यम से ली जाएगी। इसकी तकनीकी व्यवस्था पर काम चल रहा है। अगले 45 से 60 दिनों में यह प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद है। अपडेट आधार से बच्चों को स्कूल में दाखिला, स्कॉलरशिप, प्रवेश परीक्षा में पंजीकरण, सरकारी योजनाओं के लाभ आदि कामों में आसानी होती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,