👇Primary Ka Master Latest Updates👇

बारिश से बिगड़े हालात, 14 की मौत,पीलीभीत कई जिलों में स्कूल बंद

यूपी में बीते 24 घंटों से जारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लगातार बारिश के कारण सोमवार को हुए हादसों में 14 लोगों की जान चली गई। वहीं गंगा और अन्य प्रमुख नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। वाराणसी में गंगा खतरे के निशान को पार कर चुकी हैं। बाढ़ और लगातार हो रही बारिश को देखते हुए प्रयागराज में 12वीं कक्षा तक के सभी बोर्ड के स्कूल सात अगस्त तक बंद कर दिए गए हैं। वहीं, खीरी में भी आठवीं तक के सभी स्कूलों को मंगलवार व बुधवार और शाहजहांपुर व पीलीभीत में मंगलवार को 8वीं तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे।


रायबरेली में सबसे ज्यादा बारिश: बीते 24 घंटों के दौरान सर्वाधिक बारिश रायबरेली में 202.4 मिलीमीटर दर्ज की गई। लखनऊ में इस मौसम की सर्वाधिक 91.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने 19 जिलों में मंगलवार को बहुत अधिक बारिश होने की चेतावनी जारी की है। साथ ही लखनऊ समेत 25 शहरों में भारी बारिश का अलर्ट है।

वर्षाजनित हादसों में 14 की जान गई: सावन के अंतिम सोमवार को हुई जोरदार बारिश से सीतापुर के सिधौली में दीवार गिरने से दो किशोरियों और अमेठी में छप्पर गिरने से उसके नीचे दबकर एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। लखनऊ में नदी और नाले में बहने से दो लोगों की जान चली गई। आगरा में भी दो की मौत हो गई। कानपुर के जाजमऊ में मिट्टी का एक टीला ढह गया, जिसकी चपेट में आकर दंपति दब गए। हादसे में महिला की मौत हो गई, जबकि पति गंभीर है। हरदोई में एक कच्चे मकान की दीवार गिरने से 6 साल की बच्ची की मौत हो गई। देवरिया में एक वैन पर पेड़ गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। अमरोहा में दोमंजिला मकान भरभरा कर ढह गया। फर्रुखाबाद में छज्जा गिरने से पांच बच्चे दब गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर है।

बरेली मंडल में जोरदार बारिश, दीवार गिरने से युवक की मौत

बरेली, हिटी। सावन के अंतिम सोमवार को बरेली मंडल और खीरी जिले में जमकर बारिश हुई। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन तक भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है। वहीं, शाहजहांपुर के कलान में दीवार गिरने से मलबे में दबकर युवक की मौत हो गई। बरेली जिले में पिछले 24 घंटे में 86.4 मिमी बारिश हुई। रविवार देर रात से शुरू हुई बारिश दोपहर एक बजे तक जारी रही। इस दौरान ज्यादातर इलाकों में जलभराव हो गया। बदायूं में पिछले चार दिनों से बारिश हो रही है। उसहैत में कच्चा मकान गिरा है तो कुंवरगांव व सहसवान में भी मकान गिरे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,