👇Primary Ka Master Latest Updates👇

स्कूलों का युग्मन, 23 शिक्षक संबद्ध किए गए

भाटपाररानी। परिषदीय विद्यालयों में छात्रों की निरंतर घटती संख्या को लेकर शिक्षा विभाग ने 50 छात्र से कम हुए नामांकन वाले परिषदीय विद्यालयों को नजदीक के परिषदीय विद्यालयों में युग्मन कर दिया है। इसमें तैनात 23 शिक्षकों को भी निकट के उच्च प्राथमिक विद्यालय में संबद्ध कर दिया गया है।

बाल वाटिका के रूप में तब्दील हुए विद्यालयों जैतपुरा, बहोरवां, पुरैना, धर्मखोर करन, भिंगारी बाजार, खामपार, कोड़रा के प्राथमिक विद्यालयों को उसी गांव के परिषदीय विद्यालय में युग्मन किया गया है। जबकि अन्हारी बारी प्राथमिक विद्यालय को प्राथमिक विद्यालय निशानिया पैकौली में, खरोहवां ठाकुर प्राथमिक विद्यालयबको शंकरपुरा में, अंजान प्राथमिक विद्यालय को धवरकन में, बहलोलवां प्राथमिक विद्यालय को पहाड़पुर में व अवगा प्राथमिक विद्यालय को दृगपुरा में समाहित किया गया है।

कुल 13 विद्यालयों में महज तीन शिक्षामित्र कार्यरत हैं। जिन्हें संबंधित विद्यालयों में सेवा हेतु संबद्ध किया गया है। बी ई ओ संजीव कुमार सिंह ने कहा कि उक्त सभी विद्यालयों में शासन के निर्देशानुसार युग्मन के पश्चात शिक्षण कार्य सुचारू रुप से सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,