👇Primary Ka Master Latest Updates👇

अर्हता स्पष्ट न होने से प्रवक्ता के 48 पदों की भर्ती अटकी

प्रयागराजः राजकीय इंटर कालेज में प्रवक्ता पदों पर भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पांच साल बाद विज्ञापन जारी किया है, लेकिन कुछ विषयों की शैक्षिक अर्हता में त्रुटि होने या स्पष्ट नहीं होने से आयोग ने उसे शिक्षा निदेशालय को लौटा दिया है। अर्हता संबंधी त्रुटियों को शिक्षा निदेशालय ने एक बार फिर लगभग ठीक करा लिया है, लेकिन उसे नियमावली में संशोधन हो जाने के बाद शेष 48 पदों पर भर्ती के लिए अधियाचन अलग से भेजा जाएगा।


राजकीय इंटर कालेजों में कुल 20 विषयों में प्रवक्ता के पद हैं। इनमें से लोक सेवा आयोग 13 विषयों के 1516 पदों के लिए आनलाइन आवेदन ले रहा है। शेष सात विषयों में से सर्वाधिक 43 पद शिक्षा शास्त्र विषय में हैं। इसके अलावा वाणिज्य एवं संगीत वादन व एक अन्य विषय को मिलाकर पदों की संख्या सिर्फ पांच है। इन विषयों की शैक्षिक अर्हता को पूर्णतया स्पष्ट कर 48 और पदों का अधियाचन लोक सेवा आयोग को भेजा जाएगा। अपर शिक्षा निदेशक राजकीय अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि जिन विषयों का अधियाचन आयोग ने वापस किया है, उसमें रह गई त्रुटियों का संशोधन कर लिया गया है। आयोग ने आश्वस्त किया कि प्रवक्ता संवर्ग की परीक्षा से पहले अधियाचन मिलने पर इन पदों को इसी भर्ती में शामिल कर लिया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,