👇Primary Ka Master Latest Updates👇

69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों का बेसिक शिक्षा मंत्री के आवास पर प्रदर्शन

लखनऊ, । 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती के आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों ने सोमवार को बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के आवास का घेराव कर प्रदर्शन किया। अभ्यर्थी आवास के बाहर धरने पर बैठ गए। नारेबाजी कर रहे अभ्यर्थियों की पुलिस से कहासुनी हुई। पुलिस इन्हें जबरन बस में बैठाकर इको गार्डन ले जाकर छोड़ दिया है। सोमवार शाम को अभ्यार्थियों का प्रतिनिधिमंडल अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार और बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल से मिलकर वार्ता की लेकिन किसी बात पर सहमति नहीं बन सकी।


धरना प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे अमरेंद्र पटेल ने बताया कि 13 अगस्त 2024 को लखनऊ हाई कोर्ट के डबल बेंच ने तीन महीने के अंदर अभ्यर्थियों को नियुक्ति दिए जाने का आदेश दिया। सरकार इस प्रकरण में हीला हवाली करती रही और मामला सुप्रीम कोर्ट में चला गया। सुप्रीम कोर्ट में सुनवायी में सरकार हीलाहवाली कर रही है। जिसके कारण अभ्यर्थियों को सड़क पर उतरना पड़ा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,