👇Primary Ka Master Latest Updates👇

शिक्षक की हैवानियत, घर बुलाकर नौकरानी को चिमटे से दागा, महिला कांस्टेबल ने भी

यूपी के आजमगढ़ में एक शिक्षक ने महिला कांस्टेबल के साथ मिलकर नाबालिग नौकरानी को चिमटे से दागा। घर बुलाने के बाद उस पर चोरी का आरोप लगाकर अमानवीय व्यवहार किया। एसपी के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। महिला कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

बरदह के रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी के माता-पिता की मौत हो चुकी है। उसके दो भाई मुंबई में रहते हैं। घर में वह दो भाइयों के साथ रहती है। किशोरी कस्बा निवासी प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक सदाशिव तिवारी के घर चौका-बर्तन करती थी। सदाशिव के कस्बे में दो मकान हैं। एक मकान में बरदह थाने में तैनात सिपाही रीना द्विवेदी किराए पर अपने पति के साथ रहती है।

किशोरी ने आरोप लगाया कि शिक्षक की उसके ऊपर नीयत खराब हो गई। जब वह परेशान करने लगा तो किशोरी ने काम छोड़ दिया। शनिवार को सदाशिव ने चोरी का आरोप लगाते हुए उसे अपने घर बुलाया और बैठा लिया। इसकी जानकारी होने पर उसका भाई भी आ गया। थोड़ी देर बाद थाने से दो सिपाही आए और उसके भाई को लेकर चले गए। इसके बाद शिक्षक सदाशिव तिवारी, महिला सिपाही रीना द्विवेदी और रीना के पति ने मिलकर रात में उसे पीटा। उसे गर्म चिमटे से दागा। वह चिल्लाती रही लेकिन बचाने के लिए कोई नहीं आया। दूसरे दिन रविवार को महिला सिपाही रीना द्विवेदी उसे लेकर बरदह थाने पहुंची।

पुलिस ने शिक्षक सदाशिव को भी थाने बुलाया। दोनों के बीच सुलहनामा तैयार कर हस्ताक्षर करा लिया गया। इसके बाद उसे और उसके भाई को छोड़ दिया। सोमवार को किशोरी ने एसपी से मिलकर आपबीती सुनाई। एसपी के आदेश पर बरदह पुलिस ने शिक्षक सदाशिव तिवारी, महिला सिपाही रीना द्विवेदी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर लिया है। सीओ लालगंज भूपेश पांडेय ने बताया कि महिला कांस्टेबल को लाइनहाजिर कर दिया गया है। किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,