👇Primary Ka Master Latest Updates👇

माध्यमिक शिक्षकों का तीसरे दिन भी जारी रहा प्रदर्शन


लखनऊ। माध्यमिक विद्यालयों में पढ़ाने वाले शिक्षकों के ऑफलाइन तबादला आदेश जारी होने का मामला और पेचीदा हो गया है। सत्र के साथ आदेश जारी न होने पर अब यह मामला मुख्यमंत्री के हाथों में चला गया है। इस संबंध में अब जो भी आदेश जारी होगा वह मुख्यमंत्री की सहमति से ही जारी होगा।

उधर, ऑफलाइन तबादला आदेश जारी करवाने की मांग को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट के बैनर तले तीसरे दिन भी माध्यमिक निदेशालय पर शिक्षकों का प्रदर्शन जारी रहा। इस बाबत मंगलवार को संघ के पदाधिकारियों ने विभागीय मंत्री गुलाब देवी से मिलकर अपनी बात रखी थी। उन्होंने मुख्यमंत्री के सामने उनका विषय रखने का आश्वासन दिया था।

बुधवार को मंत्री की मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद भी ऑफलाइन तबादला आदेश के संबंध में स्थिति साफ नहीं हो पाई। ऐसे में शिक्षकों अपना धरना न समाप्त करने की घोषणा कर दी है। उनका कहना कि जबतक विभागीय मंत्री धरनास्थल पर आकर आश्वासन नहीं देंगी, वह धरना समाप्त नहीं करेंगे। धरने में अध्यक्ष सोहनलाल वर्मा, महामंत्री राजीव यादव, श्रवण कुमार कुशवाहा, हरिप्रकाश यादव सहित बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे। संवाद

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,