👇Primary Ka Master Latest Updates👇

अब विलय किए गए सरकारी विद्यालयों का होगा दोबारा सर्वे

प्रातापगढ़: शासन के नए आदेश पर अब उन सरकारी विद्यालयों का दोबारा सर्वे कराया जाएगा, जिनका पहले विलय किया जा चुका है। इसमें 50 से अधिक छात्र संख्या और एक किलोमीटर से अधिक दूरी वाले विद्यालयों का विलय निरस्त किया जाएगा। इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने टीम गठित कर दी है।

पहले चरण में 200 विद्यालयों का विलय किया गया था। जिले में 2,375 परिषदीय विद्यालय हैं, जिनमें दो लाख बच्चे पढ़ते हैं। पिछले विलय के दौरान कुछ विद्यालयों में नई शैक्षिक सत्र शुरू हो चुका है। शासन की तरफ से 50 से अधिक छात्र संख्या वाले 200 विद्यालयों को फिर से सर्वे में शामिल किया गया है।

एक जुलाई को दोबारा स्कूल खुला तो 50 से अधिक नामांकित विद्यालयों के विलय की प्रक्रिया बंद कर दी गई। अब ऐसे विद्यालयों का सर्वे दोबारा होगा और रिपोर्ट बेसिक शिक्षा विभाग को सौंपी जाएगी। रिपोर्ट के आधार पर ऐसे विद्यालयों का विलय निरस्त किया जाएगा।

बेसिक शिक्षा विभाग के बीएसए भूपेंद्र सिंह ने बताया कि टीम गठन कर विद्यालयों का सर्वे शुरू कर दिया गया है। जल्द ही रिपोर्ट शासन को भेज दी जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,