👇Primary Ka Master Latest Updates👇

डाटा अपग्रेड न होने से शिक्षकों की आवश्यक सेवाएं हो रही प्रभावित

लखनऊ। बेसिक शिक्षा विभाग के कड़े निर्देश के बाद भी जिला स्तर पर शिक्षकों का डाटा मानव संपदा पोर्टल पर अपग्रेड नहीं हो रहा है।


इसकी वजह से उनकी पदोन्नति, वेतनमान, चयन वेतनमान, सेवा पुस्तिका आदि से जुड़ी चीजें प्रभावित हो रही हैं। शिक्षकों इसे समय से अपग्रेड करने की मांग की है। प्रदेश में हाल में विभिन्न स्तर पर शिक्षकों के तबादले हुए हैं। वहीं कई शिक्षकों का निर्धारित समय सीमा के बाद पदनाम भी बदला है। शिक्षकों का कहना है कि उनकी नियुक्ति प्राथमिक विद्यालय में सहायक शिक्षक के पद पर हुई थी, उन्हें पोर्टल पर प्रधानाध्यापक या उच्च प्राथमिक विद्यालय में दिखाया गया है। कुछ शिक्षकों के विषय भी गलत हैं। कुछ के नाम की वर्तनी में भी गलतियां हैं। उप्र बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने बताया कि वह लंबे समय से इन गड़बड़ियों को दूर करने की मांग कर रहे हैं। लेकिन विभाग की ओर से हर बार एनआईसी व अन्य चीजों का हवाला दिया जाता है। ब्यूरो

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,