👇Primary Ka Master Latest Updates👇

बीएलओ ड्यूटी से मुक्ति की मांग, शिक्षामित्रों ने सौंपा ज्ञापन

संतकबीरनगर: बीएलओ ड्यूटी से मुक्ति की मांग, शिक्षामित्रों ने सौंपा ज्ञापन

संतकबीरनगर। प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के बैनर तले गुरुवार को जिले के शिक्षामित्र कलक्ट्रेट पहुंचे और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) ड्यूटी से कार्यमुक्त किए जाने की मांग की। शिक्षामित्रों का कहना है कि बीएलओ ड्यूटी लगने से स्कूलों में शिक्षण कार्य प्रभावित होगा।

संघ के जिलाध्यक्ष रणजीत राय ने कहा कि वर्तमान में शिक्षामित्रों को बीएलओ के रूप में तैनात किया जा रहा है, जबकि कई शिक्षामित्र अभी तक समायोजित नहीं हुए हैं और उनकी पोस्टिंग घर से काफी दूर है, जिससे ड्यूटी निभाने में कठिनाई होती है। उन्होंने आगे बताया कि इससे पहले भी शिक्षामित्रों की बीएलओ ड्यूटी लगाई गई थी, लेकिन तत्कालीन जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने छात्रहित को देखते हुए यह ड्यूटी हटा दी थी।

ज्ञापन सौंपने के दौरान चिन्ता प्रसाद, काजल पांडेय, हरिकेश, संजय कुमार, लालचन्द्र, सुरेन्द्र कुमार, शेषनाथ मौर्य, यशवंत यादव, प्रेमनाथ, बालमुकुंद, रमाकांत मौर्य, वृंदावन, प्रेम कुमार चौधरी, वेद प्रकाश चतुर्वेदी, नीलम चौधरी, संजय कुमार पांडेय, ओंकार नाथ पांडेय सहित कई शिक्षामित्र मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,