लखनऊ। प्रदेश में सरकारी स्कूलों के मर्जर के खिलाफ समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बापू भवन के पास हंगामा किया। विधानभवन की ओर बढ़ रहे कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प हो गई। काफी देर तक नारेबाजी और धक्कामुक्की के बाद पुलिस ने सभी बस में बैठाकर ईको गार्डेन रवाना कर दिया।
बरेली की समाजवादी पार्टी की नगर उपाध्यक्ष समयुन खान की अगुवाई में बापू भवन पहुंचे सपा कार्यकर्ताओं ने सरकार कुछ तो शर्म करो, स्कूल का मर्जर बंद करो। जैसे नारे लगाए। प्रदर्शनकारियों ने विधानभवन की ओर बढ़ने की कोशिश की तो पुलिस से उनकी झड़प हो गई। काफी देर तक चली धक्कामुक्की और नोकझोंक के बाद पुलिस सभी को बस से ईको गार्डेन भेजा। समयुन खान ने कहा कि प्रदेश सरकार 50 से कम छात्रों वाले 10827 प्राथमिक विद्यालय बंद कर रही है जिन्हें चिह्नित कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि बीते 7 सालों में 30 हजार से अधिक प्राइमरी स्कूल बंद कर दिए गए। उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रदेश के बच्चों का भविष्य अंधकारमय बनाने की योजना तय कर ली है। उन्होंने स्कूलों का मर्जर बंद करने की मांग की। प्रदर्शन में इसराफील हाशमी, आकाश सिंह, आदित्य कश्यप, अमर काले, राजेंद्र कश्यप, आकिल, जुनैद आदि शामिल रहे।


0 टिप्पणियाँ