👇Primary Ka Master Latest Updates👇

निरीक्षण में अनुपस्थित मिली शिक्षिका

वलहा (वहराइच) :

ब्लाक संसाधन केंद्र बलहा का मंगलवार को एडी बेसिक ने निरीक्षण किया। इस वैरान शासन की योजनाओं की जांच की। विद्यालय निरीक्षण के दौरान एक शिक्षिका अनुपस्थित मिली।


सहायक शिक्षा निदेशक राम सागर पति त्रिपाठी ने निरीक्षण कर पुस्तक वितरण, डीबीटी सहित अन्य योजनाओं की जांच की। खंड शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार वर्मा से शासन की योजनाओं की जानकारी ली। न्याय पंचायत जगन्नाथपुर के संकुल शिक्षकों की मासिक बैठक में शामिल हुए। शिक्षकों से छात्र उपस्थिति, शैक्षिक गुणवत्ता, ड्राप आउट व अन्य बच्चों के विद्यालय नामांकन सहित अन्य जानकारी ली। शिक्षा गुणवत्ता सुधारने के शिक्षकों को निर्देश दिए। एडी बेसिक ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय बंगलाचक में सहायक शिक्षिका मीनाक्षी आनलाइन उपस्थिति में अनुपस्थित मिलीं। शिक्षक अनिल श्रीवास्तव, मोनिका श्रीवास्तव, दिनेश वर्मा मौजूद रहे।

वीएलओ वनाए जाने का शिक्षक संघ ने किया विरोध- वहराइच प्राथमिक शिक्षक संघ ने बीएलओ के रूप में शिक्षकों की ड्यूटी लगाए जाने का विरोध किया है। शिक्षक संघ पदाधिकारियों ने कहा कि जिले के सभी तहसीलों में बीएलओ के रूप में शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जा रही है, जबकि शिक्षा का अधिकार अधिनियम में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि शिक्षक से सिर्फ जनगणना, दैवीय आपद व निर्वाचन कार्य ही लिया जाए। संघ जिलाध्यक्ष आनंद कुमार पाठक व जिलामंत्री विजय कुमार उपाध्याय ने बताया कि पूर्व में मुख्य सचिव शासन ने भी पत्र जारी कर शिक्षकों की ड्यूटी बीएलओ पर न लगाने का निर्देश दिया है। पूर्व में शिक्षक द्वारा उच्च न्यायालय में योजित याचिका में न्यायालय ने भी शिक्षकों की ड्यूटी बीएलओ पर न लगाने का आदेश पारित किया है। उसके बाद भी जिले में पंचायत निर्वाचन में शिक्षकों को बीएलओ बनाया जा रहा है, जो उचित नहीं है। शिक्षक संघ ने जिलाधिकारी व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र देकर बीएलओ ड्यूटी से मुक्त करने की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,