👇Primary Ka Master Latest Updates👇

अर्हता के फेर में फंस गई डीएलएड की प्रवेश प्रक्रिया,पांच महीने बीत चुके हैं कब होंगे प्रवेश यह पता नहीं

लखनऊ, डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन डीएलएड में दाखिले के लिए अभी तक प्रवेश प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई है। डीएलएड पाठ्यक्रम में प्रदेश में स्नातक पास छात्रों को प्रवेश दिया जाता है। मगर राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने इंटरमीडिएट अर्हता तय की है। जिसके कारण बीते सत्र में कुछ अभ्यर्थियों ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। फिलहाल, अर्हता तय करने को लेकर पेंच फंसा हुआ है। यही कारण है कि ऐसे में तय समय से करीब पांच महीने बीते चुके हैं और प्रवेश कब शुरू होंगे पता नहीं।


प्रदेश में डीएलएड पाठ्यक्रम की 2.34 लाख सीटें हैं और करीब 2400 कॉलेज यह कोर्स चला रहे हैं। एनसीटीई के नियम के अनुसार तमाम राज्य इंटरमीडिएट पास छात्र को ही इस कोर्स में प्रवेश दे रहे हैं। वहीं वर्ष 2010 से प्रदेश में चल रहे इस पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए स्नातक पास होना आवश्यक है। फिलहाल, हर साल फरवरी में प्रवेश के लिए विज्ञापन जारी किया जाता है। जानकारी के अनुसार बता दें कि पांच महीने बीत चुके हैं लेकिन अभी तक प्रवेश के लिए विज्ञापन तक जारी नहीं हुआ।

निजी कॉलेज प्रवेश शुरू न हो पाने से परेशान

डीएलएड कोर्स चला रहे निजी कॉलेज प्रवेश प्रक्रिया शुरू न होने से परेशान हैं। उत्तर प्रदेश स्वावित्तपोषित डिग्री कॉलेज एसोसिएशन की ओर से इस संबंध में सरकार से मांग की गई है कि वह जल्द प्रवेश प्रक्रिया शुरू करें। अगर ऐसा नहीं हुआ तो सत्र शून्य होने की तरफ बढ़ जाएगा और बड़ी संख्या में इस कोर्स में प्रवेश लेने के इच्छुक छात्रों को झटका लगेगा। उप्र स्वावित्तपोषित डिग्री कॉलेज एसोसिएशन के अध्यक्ष विनय त्रिवेदी कहते हैं कि सरकार चाहे तो स्नातक पास को ही इस कोर्स में प्रवेश देने की पुरानी व्यवस्था से प्रवेश ले, सभी कॉलेज भी समर्थन करेंगे लेकिन प्रवेश प्रक्रिया में देरी न की जाए। अगर इसमें कोई कानूनी पेंच फंस रहा है तो उसका शीघ्र निदान कर प्रवेश प्रक्रिया शुरू की जाए।

● दाखिले के लिए अब तक नहीं आए फार्म
● पांच महीने बीत चुके हैं कब होंगे प्रवेश यह पता नहीं

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,