👇Primary Ka Master Latest Updates👇

UPTET : चार वर्ष बाद यूपीटीईटी की तिथि घोषित

प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) और प्रवक्ता (पीजीटी) परीक्षा बार-बार स्थगित होने से निराश लाखों अभ्यर्थियों के लिए राहत भरी खबर आई है। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) और प्रवक्ता (पीजीटी) की नई तिथियों की घोषणा कर दी है। यूपी पीजीटी-2022 का आयोजन 15 और 16 अक्टूबर को होगा। टीजीटी-2022 परीक्षा 18 और 19 दिसंबर को होगी। इसके अलावा उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी)-2025 को 29 और 30 जनवरी 2026 को कराने का निर्णय लेते हुए अयोग ने तिथि घोषित कर दी है।


यूपीटीईटी के लिए पिछला विज्ञापन 2021 में आया था और परीक्षा 23 जनवरी 2022 को कराई गई थी। अब चार साल बाद फिर से यह परीक्षा आयोजित की जा रही है, जिससे हजारों बीएड और डीएलएड धारक उम्मीदवारों को शिक्षक बनने का अवसर मिलेगा। तीनों परीक्षाओं की तिथियां घोषित होने के बाद अभ्यर्थियों में खुशी की लहर है।

आयोग ने 24 जुलाई को हुई बैठक में टीजीटी पीजीटी परीक्षा व यूपी टीईटी की तिथियां एक सप्ताह में घोषित करने का दावा किया था और ऐसा कर भी दिया। टीजीटी परीक्षा सबसे पहले चार व पांच अप्रैल 2025 को प्रस्तावित की गई। इसके बाद 14 व 15 मई को और फिर 20 व 21 जुलाई के लिए प्रस्तावित किया गया था। यानी यह परीक्षा तीन बार स्थगित हो चुकी है। दूसरी ओर पीजीटी परीक्षा सबसे पहले 11 व 12 अप्रैल, फिर 20 व 21 जून और फिर 18 व 19 जून को प्रस्तावित की गई। इसको भी तीन बार स्थगित किया गया और तय हुआ कि अगस्त के अंतिम सप्ताह में कराया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,