👇Primary Ka Master Latest Updates👇

अनुपस्थित शिक्षकों पर अब होगी कार्रवाई: 41 में तीन ने दिया नोटिस का जबाव

शाहजहांपुर, । जिले के परिषदीय विद्यालयों में शैक्षिक गुणवत्ता और अनुशासन की हकीकत जानने निकली बीएसए दिव्या गुप्ता को बुधवार को कई स्कूलों में लापरवाही का आलम देखने को मिला। कुछ स्कूलों में ताले लटके मिले तो कुछ में रसोइयों के सहारे स्कूल खुले पाए गए। बीएसए ने सभी अनुपस्थित शिक्षकों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।


बीएसए ने सबसे पहले ददरौल ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय रुद्रपुर का निरीक्षण किया। सुबह करीब 9:20 बजे जब वे स्कूल पहुंचीं तो शिक्षक नदारद मिले। बीएसए ने खुद बच्चों से प्रार्थना कराई, जिसके बाद एक-एक कर शिक्षक स्कूल पहुंचे। इस लापरवाही पर उन्होंने सभी शिक्षकों को नोटिस जारी किया।

इसके बाद सांवलियन विद्यालय करीम कुआ का निरीक्षण किया गया, जहां सहायक अध्यापक मोहम्मद अजीम, शिक्षामित्र सीवा और अनुदेशक अरुण कुमार अनुपस्थित पाए गए। वहीं, सरोरा पश्चिमी विद्यालय में बीएसए 10 बजे पहुंचीं तो प्रधानाध्यापक भी उसी समय स्कूल पहुंचीं, जिस पर उन्होंने नाराजगी जताई और जवाब तलब किया।

41 में तीन ने दिया नोटिस का जबाव : बीएसए द्वारा शिक्षकोें के वेतन रोकने के कई दिन बीतने के बाद भी शिक्षकों ने अभी तक नोटिस का जवाब नही दिया है। रोके गए वेतन में मात्र अभी तक तीन शिक्षकों ने जवाब दिया है। बीएसए ने तीनों शिक्षकों का वेतन आरहरित कर दिया है। बाकी का वेतन अवरूद्ध है।

सिंधौली में मासिक बैठक का आयोजन

सिंधौली ब्लाक पर मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सभी एआरपी द्वारा विकसित भारत बिल्डथन, वीरगाथा 5.0, ऑनलाइन अटेंडेंस, यू-डायस प्लस में ड्रॉपबॉक्स, डीबीटी, आधार कार्ड अपडेशन, निपुण लक्ष्य प्लस ऐप पर आंकलन सहित कई बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में शैक्षिक गुणवत्ता के सुधार पर बल दिया गया। बैठक में सभी नोडल शिक्षक संकुल, शिक्षक संकुल तथा सभी विद्यालयों के इंचार्ज अध्यापक उपस्थित रहे।

शिक्षकों को अपनी जिम्मेदारी का एहसास होना चाहिए। बच्चों की शिक्षा से समझौता किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जो शिक्षक समय पर विद्यालय नहीं पहुंचते या अपने कर्तव्यों से बचते हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। -दिव्या गुप्ता, बीएसए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,