👇Primary Ka Master Latest Updates👇

यूपी में 46 IAS अफसरों के तबादले, दस जिलाधिकारियों समेत 46 आईएएस अफसरों का तबादला

लखनऊ : यूपी में 46 IAS अफसरों के तबादले

चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण शुरू किए जाने से पहले ही दस जिलों के डीएम, तीन मंडलायुक्त और तीन नगर आयुक्तों समेत 46 आईएएस अधिकारियों को बदल दिया गया है। हाथरस, सीतापुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, चित्रकूट, कौशांबी, बलरामपुर, ललितपुर, श्रावस्ती, रामपुर के डीएम बदले गए हैं, जबकि विंध्याचल, सहारनपुर,मेरठ मंडल के मंडलायुक्त का तबादला हुआ है।




यूपीसीडा मुख्य कार्यपालक अधिकारी मयूर माहेश्वरी को एमडी पावर कारपोरेशन के साथ ही प्रबंध निदेशक उप्र पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन बनाया है। महानिदेशक मत्स्य राजेश प्रकाश विंध्याचल के मंडलायुक्त बने हैं। उप्र पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन एमडी डा. रूपेश को सहारनपुर मंडलायुक्त, भानुचंद्र मंडलायुक्त मेरठ बनाए गए हैं।


इन जिलों के डीएम हटाए गए : हाथरस के डीएम राहुल पाण्डेय को हटा दिया गया है। वो अब लखनऊ में सचिव राज्य कर होंगे। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अतुल वत्स को डीएम हाथरस, सिद्धार्थनगर के डीएम राजागणपति आर. को सीतापुर, चित्रकूट डीएम शिवशरणप्पा जीएन को सिद्धार्थनगर, वाराणसी विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग डीएम चित्रकूट, राज्य कर विशेष सचिव कृतिका ज्योत्सना डीएम बस्ती, प्रयागराज विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष अमित पाल डीएम कौशांबी, मुख्यमंत्री के विशेष सचिव विपिन जैन डीएम बलरामपुर, झांसी नगर आयुक्त सत्य प्रकाश डीएम ललितपुर, अयोध्या विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष अश्विनी पाण्डेय को डीएम श्रावस्ती, अजय द्विवेदी डीएम रामपुर बनाए गए हैं।




मांगी थी अनुमति: सरकार ने एमएलसी चुनाव की आचार संहिता के बीच आयोग से ट्रांसफर की अनुमति मांगी थी।








➡धनलक्ष्मी को डीजी मत्स्य बनाया गया



➡राजेश कुमार मंडलायुक्त मिर्जापुर बने

➡प्रखर कुमार सिंह CDO वाराणसी बनाए गए

➡बलरामपुर और कौशांबी के DM भी बदले गए

➡नंद किशोर कलाल वीसी गाजियाबाद प्राधिकरण बने

➡वाराणसी के ADM FR वन्दिता श्रीवास्तव का तबादला



➡IAS वन्दिता श्रीवास्तव CDO कुशीनगर बनाई गईं

➡IAS पूर्ण वोहरा वीसी वाराणसी प्राधिकरण बने

➡अतुल वत्स को हाथरस का डीएम बनाया गया

➡कृतिका ज्योत्सना बस्ती की डीएम बनाई गईं

➡IAS राहुल पांडे विशेष सचिव राज्य कर बने



➡हिमांशु नागपाल वाराणसी के नगर आयुक्त बने

➡बाल कृष्ण त्रिपाठी सचिव सचिवालय बनाए गए

➡IAS पुलकित गर्ग डीएम चित्रकूट बनाए गए

➡शिवशरणप्पा जीएन DM सिद्धार्थनगर बनाए गए

➡IAS अमित पाल डीएम कौशांबी बनाए गए



➡विपिन कुमार जैन डीएम बलरामपुर बने

➡IAS सत्यप्रकाश डीएम ललितपुर बनाए गए

➡अश्विनी कुमार पांडे डीएम श्रावस्ती बनाए गए

➡अजय कुमार द्विवेदी डीएम रामपुर बनाए गए

➡रुपेश कुमार मंडलायुक्त सहारनपुर बने



➡संजय कुमार सचिव मानवाधिकार आयोग बने

➡IAS अटल राय सचिव गृह विभाग यूपी बने

➡भानू गोस्वामी मंडलायुक्त मेरठ बने

➡ऋषिकेश भास्कर राहत आयुक्त यूपी बने

➡मयूर महेश्वरी MD राज्य विद्युत उत्पादन निगम



➡विजय किरण आनंद यूपी सीडा के CEO बने

➡विजय किरण आनंद के पास इन्वेस्ट यूपी का भी चार्ज

➡योगेंद्र कुमार सीडीओ अलीगढ़ बने

➡अभिषेक आनंद विशेष सचिव आबकारी बने

➡IAS राजा गणपति डीएम सीतापुर बने



➡रवीश गुप्ता एमडी पश्चिमांचल वितरण निगम बने

➡कुमार विनीत विशेष सचिव युवा कल्याण बने

➡रणविजय सिंह सीडीओ बिजनौर बनाए गए

➡अक्षत वर्मा विशेष सचिव नियोजन बनै

➡ऋषि राज वीसी प्रयागराज प्राधिकरण



➡गुंजन द्विवेदी नगर आयुक्त फिरोजाबाद

➡महेंद्र कुमार सिंह सीडीओ रामपुर बनाए गए

➡पवन अग्रवाल विशेष सचिव गृह बनाए गए

➡आकांक्षा राणा नगर आयुक्त झांसी बनीं

➡देवेंद्र कुशवाहा विशेष सचिव रेशम बने



➡अश्विनी कुमार पांडे डीएम श्रावस्ती बने

➡जोगिंदर सिंह विशेष सचिव नमामि गंगे बने

➡अनुराज जैन उपाध्यक्ष अयोध्या प्राधिकरण बने

➡गुलाब चंद्र सीडीओ महराजगंज बनाए गए

➡सूरज पटेल सीईओ बृज तीर्थ विकास परिषद

➡सचिन कुमार सिंह सीडीओ अमेठी बने

➡ईशा दुहन एमडी सहकारी चीनी मिल बनीं

➡मधुसूदन हुल्गी विशेष सचिव मुख्यमंत्री बने.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,