👇Primary Ka Master Latest Updates👇

सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के 5,346 पद भरे जाएंगे, इन विषयों के लिए नियुक्ति

इन विषयों के लिए नियुक्ति

सरकारी स्कूलों में टीजीटी के लिए गणित में पुरुष शिक्षकों के 744 और महिलाओं के 376, अंग्रेजी में पुरुष शिक्षकों के 869 और महिला शिक्षकों के 104 पदों पर भर्ती की जाएगी। टीजीटी सामाजिक विज्ञान (पुरुष) के 310, टीजीटी सामाजिक विज्ञान (महिला) के 92 पद भरे जाएंगे।


नई दिल्ली, । दिल्ली सरकार के अधीनस्थ स्कूलों में 5,346 शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने इन पदों के लिए विज्ञापन जारी किया है। 9 अक्तूबर से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे।

डीएसएसएसबी के मुताबिक, इस भर्ती में संविदा पर तैनात शिक्षकों को उनके कार्यकाल के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। आयु सीमा में अधिकतम छूट पांच वर्ष की होगी, लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आवेदकों ने किसी विशेष वर्ष में कम से कम 120 कार्यदिवस पर काम किया हो। दिल्ली शिक्षा निदेशालय के तहत 1,075 स्कूल संचालित हैं। इनमें शिक्षकों के 18,000 से ज्यादा पद रिक्त हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,