👇Primary Ka Master Latest Updates👇

वित्तविहीन शिक्षकों को मानदेय दिलाना है प्राथमिकता : एमएलसी

कटरा। चौधरी राम बिहारी बुद्ध इंटर कॉलेज में शनिवार को माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलास्तरीय सम्मेलन व विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षक एमएलसी ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने शिक्षकों की हर समस्या दूर करने के लिए संघर्ष करने की बात कही।

सम्मेलन में गोरखपुर-फैजाबाद क्षेत्र के शिक्षक एमएलसी ने कहा कि वित्तविहीन शिक्षकों को मानदेय दिलाना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है। पूर्व की सरकार शिक्षकों को मानदेय दे रही थी, जिसे पुनः लागू कराने का प्रयास किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि शिक्षकों को किसी भी प्रकार की समस्या हो, तो वे उनसे सीधे संपर्क कर सकते हैं। संघ के जिलाध्यक्ष गुरुबचन सिंह ने कहा कि उन्होंने अपना जीवन ही संगठन को समर्पित कर दिया है। हमेशा शिक्षकों की समस्याओं को दूर कराने का प्रयास किया।

उन्होंने कहा कि किसी भी संगठन की शक्ति उसकी एकता में है। इसलिए शिक्षकों को संगठित रहकर अपनी मांगों को उठाना चाहिए,

जिससे सरकार उनपर विचार करने के लिए बाध्य हो सके। इस मौके पर प्रधानाचार्य ज्योति प्रकाश पांडेय, प्रदीप श्रीवास्तव, पूर्व प्रधानाचार्य श्यामता प्रसाद, ताराचंद यादव, मुन्ना लाल यादव, बलरामपुर के अशोक पांडेय, पंकज द्विवेदी सहित काफी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,