उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य को एक और विश्वविद्यालय का तोहफा दिया है। पूर्वांचल के भदोही जिले में स्थित काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय को अब विश्वविद्यालय का दर्जा दिया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस प्रस्ताव को कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है। इसके लिए उत्तर प्रदेश राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम 1973 में संशोधन किया जाएगा, जिसके बाद काशी नरेश विश्वविद्यालय के गठन की प्रक्रिया शुरू होगी।
भदोही में विश्वविद्यालय की स्थापना से न केवल जिले के छात्रों को बल्कि आसपास के जनपदों के युवाओं को भी उच्च शिक्षा के बेहतर अवसर मिलेंगे। फिलहाल भदोही में कोई विश्वविद्यालय नहीं है, इसलिए यह कदम क्षेत्र के लिए बड़ी राहत साबित होगा।


0 टिप्पणियाँ