👇Primary Ka Master Latest Updates👇

बंद मिले विद्यालयों पर बीएसए की सख्ती, शिक्षकों को नोटिस जारी

मऊ। शिक्षा क्षेत्र रानीपुर के कई परिषदीय विद्यालयों में मंगलवार की सुबह बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार उपाध्याय ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दो विद्यालय बंद मिले, जबकि एक विद्यालय में कोई भी शिक्षक उपस्थित नहीं था। इस पर बीएसए ने नाराजगी जताते हुए संबंधित शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया और एक सप्ताह के भीतर जवाब देने के निर्देश दिए। उन्होंने चेतावनी दी कि जवाब न देने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

बीएसए सुबह 8:50 बजे जब रानीपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय खुरहट पहुंचे, तो विद्यालय बंद मिला। इसी तरह प्राथमिक विद्यालय रामपुर खरिया भी सुबह 9:05 बजे तक नहीं खुला था। वहीं, प्राथमिक विद्यालय उमटी में 9:20 बजे तक सभी शिक्षक अनुपस्थित थे।

हालांकि उच्च प्राथमिक विद्यालय भूसुवा की स्थिति संतोषजनक पाई गई, जहाँ सभी शिक्षक उपस्थित थे। विद्यालय में कुल नामांकन 171 के सापेक्ष 146 छात्र उपस्थित मिले और बच्चों का शैक्षिक स्तर भी अच्छा पाया गया।

बीएसए संतोष कुमार उपाध्याय ने प्राथमिक विद्यालय खुरहट, रामपुर खरिया और उमटी के शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए पुनः गलती न दोहराने की चेतावनी दी है। उन्होंने जनपद के सभी शिक्षकों को समय से विद्यालय पहुँचकर शिक्षण कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। निरीक्षण की इस कार्रवाई के बाद शिक्षकों में हड़कंप का माहौल बना हुआ है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,