👇Primary Ka Master Latest Updates👇

आर्य कन्या : नए सत्र से चार वर्षीय बीए-बीएड की भी होगी पढ़ाई

आर्य कन्या : नए सत्र से चार वर्षीय बीए-बीएड की भी होगी पढ़ाई

प्रयागराज,। इंटर के बाद बीएड करने की इच्छा रखने वाली छात्राओं के लिए यह अच्छी खबर है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय से संबद्ध आर्य कन्या डिग्री कॉलेज में अब चार वर्षीय बीए-बीएड (इंटीग्रेटेड) कोर्स संचालित किया जाएगा। साथ ही, नए शैक्षणिक सत्र से स्नातक स्तर पर बीएससी और परास्नातक स्तर पर एमकॉम की कक्षाएं भी शुरू करने की तैयारी कॉलेज प्रशासन ने पूरी कर ली है।

इस कोर्स में इंटीग्रेटेड शिक्षक शिक्षा कार्यक्रम (आईटीईपी) लागू किया जाएगा, जो एक नया चार वर्षीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम है और राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) के दिशा-निर्देशों के अनुरूप है। वहीं, नए सत्र से इलाहाबाद विश्वविद्यालय परिसर एवं एसएस खन्ना गर्ल्स डिग्री कॉलेज में भी चार वर्षीय बीए-बीएड कोर्स संचालन के लिए एनसीटीई से मंजूरी मिल चुकी है।

कॉलेज प्रशासन का कहना है कि यह कदम नई शिक्षा नीति (एनईपी-2020) के अनुरूप है, जिसका उद्देश्य छात्राओं को बहुआयामी और व्यावसायिक रूप से सक्षम बनाना है। बीए-बीएड कोर्स पूरा करने के बाद छात्राएं शिक्षक पात्रता परीक्षाओं में सीधे भाग ले सकेंगी। प्राचार्या प्रो. अर्चना पाठक ने बताया कि नई कक्षाओं के लिए अधोसंरचना, प्रयोगशालाएं और प्रशिक्षित शिक्षकों की व्यवस्था की जा रही है। इस बदलाव से कॉलेज की शैक्षणिक साख और भी मजबूत होगी तथा छात्राओं को घर के पास गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त होगी। अब विज्ञान, वाणिज्य और कला तीनों संकायों में पढ़ाई की सुविधा मिलने से छात्राओं के लिए करियर के कई रास्ते खुलेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,