प्रयागराज। अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में 1641 शिक्षकों के ऑफलाइन तबादले की मंजूरी के बाद राजकीय शिक्षकों ने भी अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा को पत्र लिखकर मध्य सत्र में ऑफलाइन स्थानान्तरण की मांग की है। राजकीय शिक्षक संघ पांडेय गुट के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद पांडेय ने लिखा है कि जून 2025 तक राजकीय विद्यालयों में कार्यरत सहायक अध्यापक/प्रवक्ता (पुरुष/महिला) ने भी शिक्षा निदेशक माध्यमिक के कार्यालय में ऑफलाइन स्थानांतरण के लिए प्रार्थना पत्र दिया है।


0 टिप्पणियाँ