👇Primary Ka Master Latest Updates👇

तीसरी कक्षा से लागू होगा एआई पाठ्यक्रम

नई दिल्ली, देश में तीसरी कक्षा से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और कम्प्यूटेशनल थिंकिंग (सीटी) का पाठ्यक्रम लागू किया जाएगा।


यह राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा के अनुरूप होगा। इसकी शुरुआत शैक्षणिक सत्र 2026-27 से होगी। एआई और सीटी पाठ्यक्रम के लिए समय आवंटन और संसाधनों का एकीकरण किया जाएगा। इस संबंध में दिसंबर 2025 तक संसाधन सामग्री, हैंडबुक और डिजिटल संसाधनों का विकास होगा। शिक्षा मंत्रालय ने कहा है कि स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और कम्प्यूटेशनल थिंकिंग को बढ़ावा देने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है।

विभिन्न राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेशों के साथ मिलकर काम कर रहे: विभाग का कहना है कि भविष्य के लिए तैयार शिक्षा प्रणाली के महत्वपूर्ण अंग के रूप में यह पाठ्यक्रम विकसित किया जा रहा है। शिक्षा मंत्रालय ने कहा कि इस योजना पर स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग, सीबीएसई, एनसीईआरटी, केंद्रीय विद्यालय संगठन, नवोदय विद्यालय समिति सहित विभिन्न राज्य एवं केंद्रशासित प्रदेशों के साथ मिलकर काम कर रहा है।

सीखने, सोचने की अवधारणा सुदृढ़ होगी

इस संयुक्त प्रयास में राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा 2023 के तहत एक समावेशी और सार्थक पाठ्यक्रम तैयार करने पर काम किया जा रहा है। मंत्रालय का कहना है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और कम्प्यूटेशनल थिंकिंग (एआई और सीटी) सीखने, सोचने और सिखाने की अवधारणा को सुदृढ़ करेगी। साथ ही जनहित के लिए एआई के उपयोग की दिशा में यह पहला कदम साबित होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,