👇Primary Ka Master Latest Updates👇

बेनतीजा रही शिक्षा सेवा चयन आयोग की बैठक, भर्तियों पर कोई निर्णय नहीं

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की बुधवार को बैठक में भर्ती परीक्षाओं और साक्षात्कार को लेकर कोई निर्णय नहीं हो सका। बैठक में 60 आउटसोर्स कर्मियों की नियुक्ति समेत रूटीन के कार्यों के प्रस्तावों को ही मंजूरी दी गई। इससे प्रतियोगियों में निराशा है।

कार्यवाहक अध्यक्ष राम सुचित और कई सदस्यों ने दिवाली पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी। इस दौरान मुख्यमंत्री को साक्षात्कार एवं परीक्षा स्थगित करने से प्रतियोगियों में व्याप्त नाराजगी से भी अवगत कराया था।


सदस्यों का यह भी तर्क है कि कार्यवाहक अध्यक्ष की अगुवाई में प्रक्रियागत भर्तियों को आगे बढ़ाया जा सकता है। इस बाबत शासन को पत्र लिखकर निर्देश मांगे जा चुके हैं। कार्यवाहक अध्यक्ष एवं सदस्यों के इस रुख को देखते हुए बैठक से प्रतियोगियों में काफी उम्मीदें रहीं।

माना जा रहा था कि बैठक में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के साक्षात्कार पर निर्णय लिया जा सकता है लेकिन इस बारे में शासन से कोई निर्देश नहीं आया। इसकी वजह से असिस्टेंट प्रोफेसर समेत अन्य भर्ती परीक्षाओं को लेकर किसी तरह के निर्णय नहीं लिए जा सके।

अफसरों का कहना है कि अब नए अध्यक्ष की नियुक्ति के बाद ही असिस्टेंट प्रोफेसर समेत अन्य भर्तियों की प्रक्रिया शुरू हो पाएगी। बैठक में आउट सोर्स कर्मचारियों की नियुक्ति का निर्णय लिया गया। इसमें चतुर्थ श्रेणी, ड्राइवर, कंप्यूटर ऑपरेटर आदि पदों पर भर्ती की जानी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,