👇Primary Ka Master Latest Updates👇

शिक्षकों के विरोध के बीच बच्चों की डिजिटल हाजिरी पर सख्ती शुरू, इन जिलों की स्थिति सबसे खराब

लखनऊ। शिक्षकों के विरोध के बीच परिषदीय विद्यालयों में बच्चों की हर दिन की डिजिटल हाजिरी के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने सख्ती शुरू कर दी है। विभाग ने तीन दिन में सभी विद्यालयों व सभी बच्चों की उपस्थिति प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए हैं। हालांकि, अब भी मात्र 19.39 फीसदी ही बच्चों की उपस्थिति अपलोड की जा रही है। उधर, सख्ती के विरोध में शिक्षक संगठन ने एक नवंबर को जिलों में प्रदर्शन की घोषणा की है।


महानिदेशक स्कूल शिक्षा मोनिका रानी ने 27 अक्तूबर की डिजिटल अटेंडेंस का ब्योरा साझा किया है। उन्होंने बताया कि कुल 132827 विद्यालयों ने प्रेरणा पोर्टल पर 12912651 बच्चों का डाटा अपलोड किया है। उन्होंने बताया कि कौशांबी में सर्वाधिक 90.35 फीसदी, प्रयागराज में 83.15 फीसदी, अलीगढ़ में 71.98 फीसदी, बागपत में 74.74 फीसदी, फिरोजाबाद में 65.43 फीसदी, मऊ में 54.94 फीसदी, भदोही में 69.76 फीसदी व मिर्जापुर में 66.11 फीसदी छात्रों की हाजिरी अपलोड की जा रही है। उन्होंने सभी एडी बेसिक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया है कि अगले तीन दिन में बच्चों की उपस्थिति को डिजिटल रजिस्टर से प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड करें।

इन जिलों की स्थिति सबसे खराब

महोबा में शून्य, बहराइच में 0.33 फीसदी, गोंडा में 0.35 फीसदी, महाराजगंज में 0.29 फीसदी, बदायूं 0.17 फीसदी, शाहजहांपुर में 1.76, बांदा में 1.33 फीसदी, उन्नाव में मात्र 0.51 फीसदी, मुरादाबाद में 1.26 फीसदी, बिजनौर में 1.65 फीसदी, अमरोहा में 1.93 फीसदी बच्चों की हाजिरी अपलोड की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,