👇Primary Ka Master Latest Updates👇

यूपी का पहला स्मार्ट क्लास स्कूल तैयार

लखनऊ। प्रदेश के पहले अपर प्राइमरी कम्पोजिट स्कूल की सभी क्लास स्मार्ट हो गई हैं। एक से लेकर आठवीं क्लास तक में इंटरएक्टिव बोर्ड, डिस्प्ले और ऑडियो विजुअल सिस्टम लगाया गया है। स्कूल में कम्प्यूटर लैब, आईसीटी लैब, आर्टीफिशियल, सांइस, मैथ लैब व लाइब्रेरी हैं। हर क्लास और लैब को वाईफाई से जोड़ा गया है ताकि बच्चे किताबी ज्ञान के साथ आधुनिक तकनीक और देश दुनिया में होने वाली घटनाओं से रूबरू हो सकें। स्मार्ट स्पोर्ट कॉम्पलेक्स भी बनकर तैयार है। दिवाली से पहले स्मार्ट क्लास वाले इस स्कूल के उदघाटन की तैयारी है।

काकोरी, भरोसा स्थित अपर प्राइमरी कम्पोजिट स्कूल में कक्षा एक से आठ के करीब 339 बच्चे नामांकित हैं। यहां पांच कमरे के भवन में लाइब्रेरी, कंप्यूटर लैब, एआई लैब गणित एवं विज्ञान लैब, स्मार्ट क्लास संचालित की जा रही हैं। बच्चों के लिए ओपेन जिम और जिला स्तरीय स्पोर्ट कॉम्पलेक्स,झूले की सुविधा उपलब्ध है। बीएसए राम प्रवेश ने बताया कि शासन के निर्देश पर शहर के प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूलों में स्मार्ट क्लास समेत दूसरी सुविधाएं बढ़ायी जा रही हैं ताकि बच्चों को पढ़ाई को अच्छा माहौल मिल सके। स्कूल में कंप्यूटर,आईसीटी, साइंस एंड मैथ व एआई लैब,लाइब्रेरी,मल्टीपर्पज हॉल बनाया है। विभाग और स्वयं सेवी संस्था की मदद से सभी स्मार्ट कक्षाओं में इंटरएक्टिव बोर्ड समेत उपकरण हैं।

भरोसा कम्पोजिट स्कूल को शासन के निर्देश पर मॉडल स्कूल की तर्ज पर विकसित किया गया है। यहां कक्षा एक से आठ तक सभी स्मार्ट क्लास हैं। जल्द ही उदघाटन किया जाएगा।

श्याम किशोर तिवारी, एडी बेसिक

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,