👇Primary Ka Master Latest Updates👇

ड्रॉपबॉक्स तू खाली न हुआ udise से...😢

*ड्रॉपबॉक्स तू खाली न हुआ udise से...😢*

`ड्रॉपबॉक्स में आ रही विभिन्न समस्याएँ जो शिक्षकों से प्राप्त हुई...*`

1- ड्रॉपबॉक्स में कक्षा 5/8 पास ऐसे बच्चे हैं जो राज्य से बाहर अपने माता-पिता के साथ चले गए हैं ,और उनसे कोई सम्पर्क नहीं हो पा रहा है। इस स्थिति में उन्हें कैसे इम्पोर्ट करवाया जाए।

2-ड्रॉपबॉक्स में कुछ ऐसे भी बच्चे हैं जिनके udise पोर्टल पर जन्म तिथि आधार के अनुसार है लेकिन TC में जन्मतिथि अलग है ,इस स्थिति में उनके अगली कक्षा में प्रवेश में समस्या आ रही है।

3- कुछ बच्चों के नाम आधार में अलग है और UDISE पोर्टल पर अलग है,इस स्थिति में भी उनका अगली कक्षा में प्रवेश नहीं हो पा रहा है।

4-कुछ बच्चों के पास जन्म प्रमाणपत्र न होने से उनका आधार नहीं बन पा रहा है ,इस स्थिति में उनका UDISE पोर्टल पर पंजीकरण 9999....करते हुए कुछ स्कूलों ने कर दिया।अब कक्षा 5/8 पास होने पर आधार के अभाव में उनका प्रवेश नहीं हो पा रहा।इसलिए भी वे ड्रॉपबॉक्स में पड़े हुए हैं।



5- ड्रॉपबॉक्स में ऐसे भी बच्चे पड़े हैं जो सरकारी स्कूल से पास होने पर किसी गैर मान्यता प्राप्त स्कूल में प्रवेश ले लेते हैं। अब वे किसी भी दशा में इम्पोर्ट नहीं हो पाते। तब ड्रॉपबॉक्स कैसे खाली हो..



6-ग्रामीण क्षेत्र में अवस्थित मान्यता प्राप्त स्कूल RTE 2009 के मानकों का उल्लंघन करते हुए बच्चे को कक्षा 5/8 पास होने के बावजूद भी निचली कक्षाओं यथा 1 ,2,3, में प्रवेश ले रहे हैं जिसके कारण ऐसे बच्चों को वे इम्पोर्ट नहीं करते। इस दशा में भी ड्रॉपबॉक्स खाली नहीं हो पा रहे।






*7-एक बिन्दु और भी है, ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ बच्चे ऐसे भी हैं जो आठवां पास करने के बाद किसी भी इंटर कॉलेज में एडमिशन नहीं लेते हैं। ऐसे में वे बच्चे भी ड्रॉप बॉक्स में ही पड़े रहते हैं।*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,