👇Primary Ka Master Latest Updates👇

पीएम श्री विद्यालयों में भेजा गया 29 लाख एनुअल ग्रांट

देवरिया, जिले के पीएम श्री परिषदीय विद्यालयों में शुद्ध पेयजल, स्वच्छता एवं विद्यालय की ब्रांडिंग पर 29 लाख रुपये खर्च किए जाने की तैयारी है। महानिदेशक स्कूल द्वारा यह धनराशि बेसिक शिक्षा कार्यालय को उपलब्ध करा दिया गया है। जल्द ही यह धनराशि संबंधित विद्यालयों को उपलब्ध करा दिया जाएगा। जिले के विभिन्न विकास खण्डों में 2121 परिषदीय विद्यालय संचालित हैं। इन विद्यालयों में 33 विद्यालयों को पीएम श्री विद्यालय के रूप में चयनित किया गया है। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा चयनित इन विद्यालयों में गुणवत्तापरक शिक्षा, आधुनिक सैक्षणिक सुविधाएं उपलब्ध कराना प्राथमिक है। ऐसे में पीएम श्री विद्यालयों में छात्र नामांकन के आधार पर 50 हजार, 75 हजार एवं 1 लाख रुपये की धनराशि प्रति विद्यालय को एनुअल ग्रांट के रूप में भेजे जाने की तैयारी है।


इस धनराशि से पीएम श्री विद्यालयों में अध्यनरत बच्चों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही जल परीक्षण भी कराया जाएगा। विद्यालयों में हाथ धोने के लिए हैण्ड वॉस व साबुन की उपलब्धता कराई जाएगी। वहीं इस धनराशि से शौचालयों का मरम्मत होगा एवं विद्यालयों के ब्रांडिंग के लिए विद्यालय के मुख्य द्वार व बाहरी दीवार पर पीएम श्री लोगो पेंटिंग का कार्य भी कराया जाएगा। ये हैं पीएम श्री विद्यालय जिले के विभिन्न विकास खण्डों में 33 पीएम श्री विद्यालय संचालित हैं। इनमें पथरदेवा का कम्पोजिट विद्यालय मलवाबार व पथरदेवा, गौरीबाजार का कम्पोजिट विद्यालय लबकनी व इन्दूपुर, बैतालपुर का कम्पोजिट विद्यालय औरा चौरी, बरहज का कम्पोजिट विद्यालय बारा दीक्षित व महेन, रामपुर कारखाना का कम्पोजिट विद्यालय गौर कोठी, देवरिया सदर का कम्पोजिट विद्यालय इजरही व बैदा बांसपार, बनकटा का कम्पोजिट विद्यालय नोनार कपरदार व बौलिया पाण्डेय, भागलपुर का कम्पोजिट विद्यालय पड़री गुर्राव, देसही देवरिया का कम्पोजिट विद्यालय सहवां, रुद्रपुर का कन्या प्राथमिक विद्यालय पचलड़ी, तरकुलवा का प्राथमिक विद्यालय रामपुर गढ़, भाटपार रानी का प्राथमिक विद्यालय बड़का गांव, भलुअनी का प्राथमिक विद्यालय बहोर धनौती, भटनी का प्राथमिक विद्यालय बेहराडाबर, सलेमपुर का प्राथमिक विद्यालय डोल छपरा व कम्पोजिट विद्यालय श्रीनगर, लार का प्राथमिक विद्यालय हाटा, मझौलीराज टाउन का प्राथमिक विद्यालय भगड़ा भवानी समेत अन्य विद्यालय शामिल हैं

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,