👇Primary Ka Master Latest Updates👇

‘आयुष्मान’ के पोर्टल में सेंध लगा 300 फर्जी कार्ड बनाए

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के पोर्टल में सेंध लगाकर बड़े पैमाने में फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाने का खुलासा हुआ है। अज्ञात आरोपियों ने स्टेट हेल्थ एजेंसी के पोर्टल में अफसरों की लॉगइन से छेड़छाड़ कर पोर्टल से मोबाइल नम्बर हटाकर नए नम्बर दर्ज कर दिए।


बदले गए नंबरों पर ओटीपी मंगाकर आयुष्मान योजना के करीब 300 गोल्डन कार्ड जारी कर दिए। शिकायत पर हरकत में आए साचीज के स्टेट नोडल अफसर ने हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। आईपी एड्रेस मैपिंग की जा रही है। जिन आईडी से अनाधिकृत कार्ड बन चुके हैं, उन्हें तत्काल संदिग्ध श्रेणी में डालने की कार्यवाही शुरू कर दी गई है। स्टेट एजेंसी फॉर कम्प्रेन्हेंसिव हेल्थ एंड इंटीग्रेटेड सर्विसेज (साचीज) प्रदेश में आयुष्मान योजना संचालित कर रही है। एक माह पहले अफसर-कर्मचारियों के आधार में दर्ज मोबाइल नम्बर बदल गए। राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के विभिन्न पोर्टल में बदले नम्बरों पर ओटीपी मंगा लाॅगइन किया गया और अनाधिकृत लोगों ने फर्जी दस्तावेजों और पहचान का इस्तेमाल करके वास्तविक नम्बरों को असली धारकों की अनुमति बिना बदल दिया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,