👇Primary Ka Master Latest Updates👇

69000 शिक्षक भर्ती चयन सूची प्रकरण⚖️टीम मेम्बर्स अपडेट्स⚖️

⚖️टीम मेम्बर्स अपडेट्स⚖️

🔯 कुछ साथियों द्वारा विपक्ष के प्रोपगंडा से विचलित होकर सहयोग की पेशकश की जा रही है कि टीम फिर से सहयोग ले लेकिन कोताही न करे, ऐसे में टीम की तरफ से मैं आपको आश्वस्त कर रहा हूँ, टीम आपसे आर्थिक सहयोग और आवश्यकता पड़ी दबाव बनाने हेतु तो शारीरिक सहयोग भी लेगी । बिना अधीर हुए अपने धन को सुरक्षित रखें क्योंकि लड़ाई लगातार कुछ डेट पर बैक to बैक लग गई तो हर अधिवक्ताओं की फीस का भुगतान सर्वोच्च न्यायालय में प्रति सुनवाई की दर से करना पड़ता है । ऐसे में सुनियोजित और टीम के योजनाबद्ध तरीके से लड़ने पर भरोसा रखें ।

🔯 टीम की रणनीति के सम्बंध में भी आप सबको स्पष्ट कर देता हूँ, टीम पहले अटैक, दूसरे चरण यदि जरूरत पड़ी तो डिफेंड और अंत मे मर्सी पर जाने के पक्ष में है । बेंच को देखते हुए सिर्फ मर्सी पर बहस लाभकारी नहीं । टीम की तरफ से आवश्यक अधिवक्ता पैनल बहस की तैयारी के साथ न्यायालय में अबतक की हर डेट में मौजूद था और आगे भी रहेगा ।।

🔯 एक अंतिम एवं सबसे महत्वपूर्ण बात टीम द्वारा अन्य टीमो से ब्रीफिंग में संयोजन आमंत्रित किया गया था जिसके माध्यम से ब्रीफिंग में सबके सुझाव को विगत समय मे रखा गया था और आगे भी सबके सुझावों को शामिल करके अधिवक्ताओं की तैयारी कराई जाएगी ।।

अन्य सहयोगी टीमें जब अपने अधिवक्ताओं को न्यायालय में भेजेंगी तो उनकी ब्रीफिंग में हमारी टीम के भी सदस्य सहयोग करेंगे ।।

✡️ कुछ साथियों द्वारा पुनः सहयोग की पेशकश की गई थी, किंतु बड़े भाई राघवेन्द्र जी का स्पष्ट कहना है एक बहस के बाद ही ऐसी कोई आवश्यकता आएगी, इसलिए अभी टीम द्वारा आप सबसे किसी प्रकार के आर्थिक सहयोग हेतु नहीं कहा गया है । लेकिन न्यूनतम 1 सुनवाई की सहयोग राशि आप सब अपने खाते में किसी प्रकार की इमरजेंसी हेतु सुरक्षित जरूर रखें । आप सब टीम पर और अपनी योजनाओं पर भरोसा रखते हुए कोई भी तथ्य प्राप्त होने पर निःसंकोच साझा करें उन सभी तथ्यों को समेटकर न्यायालय के सम्मुख दमदारी से रखा जाएगा ।।




शिवेन्द्र प्रताप सिंह "सूरज"

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,